Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thane Bridge Collapses: ठाणे के उरण में पुल गिरने से भीषण हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; कई घायल

    ठाणे के उरण में सोमवार को एक पुल के ढह जाने से भीषण हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शाम साढ़े पांच बजे दादरपाड़ा और धुडुस गांवों को जोड़ने वाले पुल को टूटने के कारण हुआ।पुलिस के मुताबिक इस हादसे में घायल दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 26 Feb 2024 10:51 PM (IST)
    Hero Image
    ठाणे के उरण में पुल गिरने से भीषण हादसा।

    पीटीआई, ठाणे। ठाणे के उरण में सोमवार को एक पुल के ढह जाने से भीषण हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शाम साढ़े पांच बजे दादरपाड़ा और धुडुस गांवों को जोड़ने वाले पुल को टूटने के कारण हुआ। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में घायल दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    हादसे में दो लोगों की मौत

    पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में तीस साल के राजेश लक्ष्मण वाघमारे और 22 साल के अविनाश सुरेश मुरकुटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। उरण पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पास के एक ईंट भट्टे में काम करते थे। हालांकि, जब यह हादसा हुआ उस समय दोनों मछली पकड़ने के लिए निकले थे। पुलिस ने बताया कि पुल 35 साल पुराना था।