Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: MVA उम्मीदवारों ने नासिक और डिंडोरी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, निकाला रोड शो

    Lok Sabha Election 2024 महा विकास अघाड़ी (MVA) के दो उम्मीदवारों ने सोमवार को महाराष्ट्र की नासिक और डिंडोरी लोकसभा सीटों से अपना नामांकन दाखिल किया। शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार पराग राजाभाऊ वाजे (Parag Rajabhau Vaje) ने नासिक सीट से और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के उम्मीदवार भास्कर मुरलीधर भागरे (Bhaskar Muralidhar Bhagre) ने डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से नॉमिनेशन दाखिल किया।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 29 Apr 2024 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    MVA उम्मीदवारों ने नासिक और डिंडोरी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन।

    पीटीआई, नासिक। महा विकास अघाड़ी (MVA) के दो उम्मीदवारों ने सोमवार को महाराष्ट्र की नासिक और डिंडोरी लोकसभा सीटों से अपना नामांकन दाखिल किया। शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार पराग राजाभाऊ वाजे (Parag Rajabhau Vaje) ने नासिक सीट से और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के उम्मीदवार भास्कर मुरलीधर भागरे (Bhaskar Muralidhar Bhagre) ने डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से नॉमिनेशन दाखिल किया। मालूम हो कि इन दोनों सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन से पहले निकाली रैली

    नामांकन दाखिल करने से पहले पराग राजाभाऊ वाजे ने एक रैली निकाली। इस दौरान रौली में कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत मौजूद थे। वहीं, आध्यात्मिक नेता शांतिगिरिजी महाराज ने शुक्रवार को निर्दलीय के तौर पर नासिक सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इधर, सैनिक समाज पार्टी की जयश्री महेंद्र पाटिल ने नासिक सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

    पांचवें चरण में है मतदान

    मालूम हो कि महायुति गठबंधन ने नासिक सीट पर अभी अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। दोनों सीटों पर तीन मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं, जबकि इन दोनों सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

    यह भी पढ़ेंः Weather: सिंगापुर, फिलीपींस सहित कई देशों में चिलचिलाती गर्मी का कहर; थाईलैंड में लू लगने से अब तक 30 लोगों की मौत