Move to Jagran APP

मुंबई में दो भाइयों ने मिलकर एटीएम से की 2.58 लाख रुपये की ठगी, मशीन को हैक कर किया फर्जीवाड़ा, गिरफ्तार

भांडुप पुलिस ने दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है जिन्‍होंने एटीएम मशीन को हैक कर लाखों रुपये की ठगी की है। ये लगातार तीन दिन तक ऐसा करते रहे फिर जब बैंक के कर्मचारियों को शक हुआ तब इन्‍हें पकड़ने का जाल बिछाया गया।

By JagranEdited By: Arijita SenPublished: Sun, 25 Sep 2022 04:45 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 04:45 PM (IST)
मुंबई में दो भाइयों ने मिलकर एटीएम से की 2.58 लाख रुपये की ठगी, मशीन को हैक कर किया फर्जीवाड़ा, गिरफ्तार
एटीएम मशीन के साथ ठगी करने वाले दो भाई

मुंबई, मिड डे। मुंबई में भांडुप पुलिस (Bhandup Police) ने दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिन पर एटीएम मशीनों (ATM Machines) के साथ छेड़छाड़ करने और बैंकों से लाखों रुपये ठगने के आरोप हैं। 17 सितंबर को भांडुप के ही एक एटीएम सेंटर में नकदी की गिनती करते वक्‍त बैंक के कर्मचारियों को मशीन से कुल निकासी रकम के मुकाबले इनकी संख्‍या कम लगी। ऐसा ही कुछ अगले दो दिन भी हुआ।

loksabha election banner

तीसरे दिन मशीन से 2.58 लाख रुपये की ठगी की गई। जब यहां के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) को खंगाला गया तो पाया गया कि दो लोग पिछले तीन दिनों से अलग-अलग समय में एटीएम सेंटर में आ रहे हैं और उनके हावभाव भी सामान्‍य नहीं है। 

Maharashtra News: एकनाथ शिंदे बोले, ढाई साल से रुकी मेट्रो सहित अन्य परियोजनाएं अब प्राथमिकता पर

ऐसे बिछाया गया इन्‍हें पकड़ने का जाल

गुरुवार रात को करीब साढ़े दस बजे इनमें से एक फिर वापस गया, तो तभी पहले से सेट किया हुआ अलार्म बज उठा। तभी बैंक के कर्मचारियों ने उसे एटीएम सेंटर के अंदर लाक कर दिया और पुलिस को तुरंत इसकी खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार किया। 

आरोपी की पहचान आरिफ सफरुद्दीन खान (Areef Sharfuddin Khan) के रूप में हुई, जिसने पूछताछ के दौरान दूसरे आरोपी अपने चचेरे भाई तारिफ उस्‍मान खान (Tareef Usman) का जिक्र किया, जो हरियाणा का रहने वाला है। इनकी उम्र क्रमश: 38 और 25 साल है। 

बिना डेबिट के पैसे निकालने में माहिर

भांडुप पुलिस स्‍टेशन के इंस्‍पेक्‍टर दत्‍तात्रेय ठाकुर ने बताया, एटीएम कार्ड स्‍वाइप करने के बाद ये इन्‍हें जितनी रकम निकालनी है उतनी संख्‍या और पिन डालते थे। फिर किसी तरह से मशीन को हैक कर बिना किसी डेबिट के पैसे निकाल लेते थे। 

फर्जीवाड़ा की एक और घटना

मालूम हो कि एटीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं अकसर सुनने को मिलती है। इसी महीने मुंबई में हुई एक और घटना में अलग-अलग बैंकों से एटीएम मशीनों तक पैसे पहुंचाने के लिए जिस निजी कंपनी के कैश रिफिलिंग वैन का इस्‍तेमाल किया जाता था, उसी का चालक 2.80 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपी ड्राइवर की पहचान उदय भान सिंह के रूप में हुई जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Mumbai के हिस्‍ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला बोगी में चढ़कर वकील के साथ की थी छेड़छाड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.