Move to Jagran APP

Mumbai के हिस्‍ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला बोगी में चढ़कर वकील के साथ की थी छेड़छाड़

Mumbai में जीआरपी पुलिस ने एक 43 साल के हिस्‍ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है जिसने लोकल ट्रेन के महिला डिब्‍बे में चढ़कर एक वकील के साथ गलत काम किया। पीड़िता तब शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्‍टेशन रोते हुए पहुंची तो पुलिस ने भी उससे कई सवालात किए।

By JagranEdited By: Arijita SenPublished: Sun, 25 Sep 2022 11:15 AM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 11:15 AM (IST)
Mumbai के हिस्‍ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला बोगी में चढ़कर वकील के साथ की थी छेड़छाड़
हिस्‍ट्रीशीटर बिहारी लाल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

मुंबई, एजेंसी। मुंबई में गर्वनमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने 43 वर्षीय एक हिस्‍ट्रीशीटर (History  Sheeter) को गिरफ्तार किया है। उस पर जोगेश्‍वरी रेलवे स्‍टेशन (Jogeshwari railway station) में एक लोकल ट्रेन के फर्स्‍ट क्‍लास कम्‍पार्टमेंट में अकेले सफर करते वक्‍त एक 25 वर्षीय वकील के साथ छेड़छाड़ करने और शारीरिक रूप से उत्‍पीड़न करने का आरोप है। 

loksabha election banner

शिकायतकर्ता का दावा है कि जब वह शिकायत दर्ज कराने गई थी तब जीआरपी पुलिस कर्मियों का उसके प्रति व्‍यवहार असंवेदशील रहा। मजबूरन पीड़िता को सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा, जिसके बाद लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा। मामले को हाथ से जाते देख जीआरपी को अपने किए पर अफसोस जताना पड़ा। 

पहले भी अरेस्‍ट हो चुका है बिहारी लाल

एक अधिकारी ने कहा, आरोपी बिहारी लाल यादव को सेंट्रल मुंबई के महालक्ष्‍मी उपनगरीय (suburban Mahalaxmi) इलाके से धर दबोचा गया। यादव का क्रिमिनल रिकार्ड रहा है, जिस सिलसिले में उसे अक्‍टूबर, 2021 में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 

घटना बुधवार सुबह की है। उस दौरान वकील हार्बर लाइन पर काटन ग्रीन स्‍टेशन (Cotton Green station) से जोगेश्‍वरी स्‍टेशन तक का सफर कर रही थी। यादव अंधेरी स्‍टेशन से महिलाओं के लिए आरक्षित प्रथम श्रेणी के डिब्‍बे में चढ़ा। उस दौरान वकील डिब्‍बे में अकेले सफर कर रही थी।

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, इसी दौरान आरोपी ने शारीरिक तौर पर उसका उत्‍पीड़न किया। पीड़िता ने ट्विटर पर अपनी आपबीती शेयर की। इसके बाद जीआरपी ने चार टीमों का गठन किया। इनमें से एक टीम आदतन अपराधियों की सूची को खंगाला।

इस दरमियान यादव की तस्‍वीर शिकायतकर्ता के दिए गए वि‍वरण से मेल खा गई। इसके बाद जीआरपी की टीम ठाणे जिले के समीप कलवा में स्थित यादव के घर गई। उसे मुंबई के महालक्ष्‍मी उपनगरीय इलाके से गिरफ्तार किया गया। 

जैसे ही पीड़िता ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की, तो एक महिला पुलिस‍ कर्मी ने उनसे कहा कि एक वकील होने के नाते उन्‍हें उस आदमी को घुमाकर मारना चाहिए था।

पूलिस ने भी किया पीड़िता को परेशान

पीड़िता ने ट्विटर पर कहा था, 'अंधेरी रेलवे पुलिस स्‍टेशन पहुंचने पर मैंने पुलिस इंचार्ज से बात की। उस वक्‍त मैं परेशान थी और रो रही थी। मैंने उन्‍हें बताया कि मुझे मोलेस्‍ट (छेड़छाड़ करना) किया गया है। मैं इस इस बारे में किसी महिला पुलिस कर्मी के साथ बात करने में सहज महसूस करूंगी।'

इस पर पुलिस वाले ने कहा, 'मोलेस्‍टेशन (Molestation) क्‍या होता है। पीड़िता ने कहा कि पुलिस स्‍टेशन का माहौल ऐसा था कि उसे पूरा वाक्‍या समझाने में तीन से चार घंटे का वक्‍त लग गया और फिर जाकर उसकी शिकायत दर्ज कराई गई।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.