Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 लोगों के कॉल डिटेल और बैंक खाता विवरण खरीद-फरोख्‍त के आरोप में दो गिरफ्तार

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2021 02:31 PM (IST)

    उपनगरीय गोरेगांव से मुंबई पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है इन लोगों पर 200 लोागें के अवैध रूप से कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक खाते का विवरण खर ...और पढ़ें

    Hero Image
    अवैध रूप से कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक खाते का विवरण खरीदने और बेचने का आरोप

    मुंबई, पीटीआइ। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उपनगरीय गोरेगांव (Suburban Goregaon) से दो व्यक्तियों को अवैध रूप से 200 लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (Call detail records) और  बैंक खाते का विवरण (Bank Account details) खरीदने और बेचने के आरोप में दो व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान शैलेश मांजरेकर और राजेंद्र साव के रूप में हुई है इन्‍हें शनिवार रात गिरफ्तार कर अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, लगभग 200 लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), सीडीआर प्रिंटआउट, तीन लैपटॉप, एक आईपैड और अन्य सामग्री जब्त की है। नियमों के अनुसार, केवल अधिकृत, जैसे पुलिस और कुछ अन्य विभागों को कॉल  डेटा रिकॉर्ड लेने की अनुमति होती है। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा को गोरेगांव स्थित एक कंपनी के बारे में पता चला, इस कंपनी ने दावा किया था कि यह एक निजी खुफिया एजेंसी है। सूचना के आधार पर, पुलिस ने शनिवार को कंपनी के कार्यालय की तलाशी ली और दो लोगों को गिरफ्तार किया।  

     अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हरियाणा का एक व्यक्ति और दिल्ली की एक महिला उन्हें सीडीआर और अन्य जानकारी प्रदान कर रहे थे। "पुलिस की एक विशेष टीम मामले पर काम कर रही है और सात अन्य वांछित अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने कहा हमें संदेह है कि इस गिरोह के साथ कई लोग काम कर रहे हैं। "