Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा की मां और पिता को पुलिस ने किया तलब, अंकल और ड्राइवर के भी बयान होंगे दर्ज
Tunisha Sharma Suicide Case महाराष्ट्र की वालीव पुलिस ने तुनिषा शर्मा आत्महत्या के मामले में बयान दर्ज करने के लिए एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा व पिता उनके चाचा पवन शर्मा और उनके ड्राइवर को तलब किया है।

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र की वालिव पुलिस ने अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में बयान दर्ज करने के लिए उसकी मां वनिता शर्मा, चाचा पवन शर्मा और ड्राइवर को तलब किया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आरोपित शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। यह बहुत ही हाई प्रोफाइल मामला है। इसकी विस्तृत जांच जरूरी है।
अब तक 18 लोगों के बयान दर्ज किए
बता दें कि जांच के दौरान दो आइफोन सहित तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 18 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार, तुनिषा और उसकी मां के साथ शीजान की हुई चैट को मोबाइल फोन से निकाल लिया गया है। शीजान की दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ चैट भी मिली है।
तुनिषा की मौत के दिन शीजान ने दूसरी गर्लफ्रेंड से बात की
पुलिस ने दावा किया है कि तुनिषा की मौत के दिन शीजान ने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड से दो घंटे तक बात की थी। तुनिषा की मां पहले ही शीजान पर कई लड़कियों के साथ संबंध रखने का आरोप लगा चुकी हैं। इस बीच, वसई कोर्ट ने बुधवार को शीजान की दो दिन की पुलिस हिरासत को और बढ़ा दिया। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। उसकी पुलिस हिरासत बुधवार को समाप्त हो गई थी।
शीजान के संपर्क में आने के बाद हिजाब पहनने लगी थी तुनिषा
तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में उसके चाचा पवन शर्मा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि शीजान से मिलने के बाद व्यवहार के साथ ही उसकी जीवनशैली ही बदल गई थी। उसने हिजाब पहनना भी शुरू कर दिया था। उन्होंने पुलिस से हर कोण से जांच करने का आग्रह किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।