Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: मंदिर में अभद्र कपड़ों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक, भक्तों ने किया फैसले का स्वागत

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 18 May 2023 04:22 PM (IST)

    महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में तुलजा भवानी मंदिर प्रशासन ने हाफ पैंट या अश्लील कपड़े पहनने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। एक प्रबंधन अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। कई भक्तों ने इस फैसले का स्वागत किया है।

    Hero Image
    मंदिर में अभद्र कपड़ों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक

    औरंगाबाद (महाराष्ट्र), एजेंसी। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में तुलजा भवानी मंदिर प्रशासन ने हाफ पैंट या "अश्लील" कपड़े पहनने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। एक प्रबंधन अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि उस्मानाबाद के तुलजापुर में स्थित देवी तुलजा भवानी के प्रसिद्ध मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।

    मंदिर प्रशासन ने मराठी में इस संदेश के साथ बोर्ड लगाए हैं कि (भक्तों के साथ) असभ्य पोशाक, अभद्र कपड़े, हाफ पैंट और बरमूडा (शॉर्ट्स) पहन कर आने वालों को मंदिर में अनुमति नहीं दी जाएगी। कृपया भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखें। यह भी कहा गया है।

    मंदिर प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी नागेश शिटोले ने पीटीआई को बताया कि इन बोर्डों को आज प्रदर्शित किया गया है। हम भक्ति के साथ मंदिर जाते हैं। इसलिए इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए तुलजा भवानी मंदिर के प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाए गए हैं। इस तरह के नियम देश भर के कई मंदिरों में पहले से लागू हैं।

    सोलापुर से तुलजा भवानी मंदिर में मत्था टेकने आई भक्त प्रतिभा महेश जगदाले ने निर्णय का समर्थन किया।

    उन्होंने कहा कि यह फैसला हमारी संस्कृति को बचाने में मदद करेगा। मैं इसका स्वागत करती हूं।

    comedy show banner