Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: 'MNS को बचाने की कोशिश...', राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात पर शरद पवार गुट का आया ये रिएक्शन

    Maharashtra Politics राज ठाकरे और अमित शाह के मुलाकात पर महाराष्ट्र की सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात को कई नाम दिए जा रहे हैं। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने मंगलवार को कहा कि राज ठाकरे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात आश्चर्यजनक नहीं है। इसका संकेत पार्टी को बहुत पहले ही मिल चुका था।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 19 Mar 2024 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात पर शरद पवार ने दिया बयान (फोटो-ANI)

    पीटीआई, मुंबई। राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात पर शरद पवार गुट ने टिप्पणी की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने मंगलवार को कहा कि राज ठाकरे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात उनके लिए आश्चर्यजनक नहीं थी क्योंकि मिलने से पहले ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख की भाजपा से निकटता के संकेत मिल चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकांपा (सपा) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने दावा किया कि मनसे नेता ठाकरे केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं और वह अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। शरद पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट के नेता ने आगे दावा किया कि ठाकरे की मनसे की किस्मत कमजोर हो रही है और यह बैठक उन्हें बचा सकती है और उनकी पार्टी की रक्षा कर सकती है।

    क्रैस्टो ने कहा, "यह आश्चर्यजनक नहीं है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की क्योंकि भाजपा के साथ उनकी निकटता के पहले ही पर्याप्त संकेत थे।"

    यह मुलाकात दे रही है गठबंधन की ओर इशारा! 

    राज ठाकरे ने मंगलवार को नई दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात यह संकेत दे रही है कि भाजपा पश्चिमी राज्य में अपने गठबंधन को बढ़ावा देने के लिए लोकसभा चुनावों में उनके साथ गठबंधन करना चाहती है। यदि गठबंधन पर मुहर लग जाती है, तो एमएनएस को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चुनाव लड़ने के लिए एक सीट दी जा सकती है, जहां उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट का कुछ प्रभाव है।

    यह भी पढ़ें- 'बूढ़ा है, कमजोर नहीं...', चाचा शरद पवार के लिए अजित पवार को छोटे भाई ने ही सुना दी खरी-खरी