Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai News: सड़क निर्माण के बीच 5 महीने के लिए मुंबई में ट्रैफिक डायवर्जन, जानें रास्तों का पूरा हाल

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 03:01 PM (IST)

    Mumbai News मुंबई में अलग-अलग सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।यह डायवर्जन जिलों में तटीय सड़क परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्य को देखते हुए ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं (फाइल फोटो )

    मुंबई, आनलाइन डेस्क। Traffic Diversion In Mumbai: मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने चल रही तटीय सड़क परियोजना के कारण डायवर्जन के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। वर्तमान में मरीन ड्राइव पर एनएस रोड के साथ निर्माण कार्य चल रहा है और तटीय सड़क निर्माण एजेंसी ने दक्षिण की ओर जाने वाले यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात पुलिस के अनुसार तटीय सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अगले पांच माह में इसे पूरा कर लिया जाएगा। तारापोरवाला एक्वेरियम और इस्लाम जिमखाना के बीच एनएस रोड के दक्षिण-बाउंड कैरिजवे पर स्टॉर्मवाटर ड्रेन (SWD) ड्रेनेज आउटफॉल का काम किया जाएगा।

    मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, 'तटीय सड़क निर्माण के कारण अगले 5 महीनों के लिए मरीन ड्राइव (तारापोरवाला एक्वेरियम और इस्लाम जिमखाना के बीच) के साउथबाउंड कैरिजवे पर SWD ड्रेनेज आउटफॉल का काम किया जाएगा।'

    दक्षिण की ओर एनएस रोड जाने वाले यात्रियों को जिमखाना के साथ वाले रोड सर्विस रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा। यातायात पुलिस ने यातायात की भीड़ और धीमी गति से वाहनों की आवाजाही से बचने के लिए वाहनों को एनएस रोड (मरीन ड्राइव) पर न लाने की सलाह दी है।

    ट्रैफिक पुलिस ने दक्षिण मुंबई में कफ परेड, कोलाबा, नरीमन पॉइंट और चर्चगेट जाने के लिए मोटर चालकों को महर्षि कर्वे रोड लेने का सुझाव दिया है।

    वैकल्पिक मार्ग नीचे दिए गए हैं:

    - केम्प्स कॉर्नर, नाना चौक, ओपेरा हाउस, सैफी अस्पताल, गोधा गढ़ी जंक्शन, मरीन लाइन्स स्टेशन, आयकर कार्यालय, चर्चगेट जंक्शन, गोदरेज जंक्शन, और आगे अपने वांछित गंतव्य के लिए आगे बढ़ें।

    - पेद्दार रोड, आरटीआई जंक्शन, सेसिल जंक्शन, सुख सागर जंक्शन, (बाएं मोड़) ओपेरा हाउस, सैफी अस्पताल, गोधा गढ़ी जंक्शन, मरीन लाइन्स स्टेशन, आयकर कार्यालय, चर्चगेट जंक्शन।

    - वालकेश्वर, बैंडस्टैंड, विल्सन कॉलेज, विनोली चौपाटी, (बाएं मोड़) ओपेरा हाउस, सैफी अस्पताल, गोधा गढ़ी जंक्शन, मरीन लाइन्स स्टेशन, आयकर कार्यालय, चर्चगेट जंक्शन।

    टोल फ्री तटीय सड़क परियोजना पर 12,721 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसका उद्देश्य शहर को भीड़भाड़ से मुक्त करना और यात्रियों को यातायात से राहत प्रदान करना है।