मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर लगाया गया पहला एटेन्यूएटर क्षतिग्रस्त, 'वॉर्निंग टेप' से बड़ी दुर्घटना का खतरा
जब मिड-डे ने फोर स्पीड एटेन्यूएटर की स्थिति जानने के लिए परियोजना निदेशक सुहास चिटनिस से संपर्क किया तो उन्हें कुछ भी पता नहीं था। उन्होंने कहा मैंने हाल ही में एक परियोजना निदेशक का कार्यभार संभाला है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

मुंबई, दिवाकर शर्मा (मिड डे)। मुंबई-अहमदाबाद हाईवे लगाया गया पहला स्पीड एटेन्यूएटर, जिसे साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ब्लैक स्पॉट पर लगाया गया था। वह गुरुवार की तड़के क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन, क्षतिग्रस्त हिस्से को मौके से नहीं हटाया गया है। एनएचएआई के अधिकारियों ने वॉर्निंग टेप लगाकर इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है। इस वजह से यहां पर बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।
मिनी टेंपों के लड़ने से क्षतिग्रस्त हुआ एटेन्यूएटर
सूत्र ने कहा, गुरुवार को तड़के करीब सवा दो बजे एक मिनी टेंपो के उसमें घुस जाने से यह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी। हाईवे सेफ्टी टीम ने स्पीड एटेन्यूएटर के क्षतिग्रस्त हिस्से को वॉर्निंग टेप के साथ बैरिकेड कर दिया गया है।
ट्रांसपोटर्स ने कहा- बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है वॉर्निंग टेप
ट्रांसपोटर्स ने टेप लगाए जाने को लेकर हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सूर्या नदी पुल से तीन से दो लेन पर आगे की तरफ कार चलाते समय ड्राइवर दूर से वॉर्निंग टेप नहीं देख पाएंगे। दहानू के एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर ने मिड-डे को बताया, "अगर इस टेप को तुरंत नहीं हटाया गया तो यह हाईवे पर वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है" मुंबई-अहमदाबाद हाईवे के एनएचएआई प्रबंधक सुमीत कुमार ने मिड-डे को बताया, ''इसकी मरम्मत नहीं की जा सकती, क्योंकि यह मार्ग बहुत व्यस्त है। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने मुझे बताया कि अगर इसे मरम्मत कार्य के लिए मौके से हटा दिया जाता है, तो लागत बहुत अधिक होगी।"
तानसा, वैतरणा नदी पुलों पर भी टूटे एटेन्यूएटर्स
यह अकेला मामला नहीं है। एनएचएआई ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तानसा, वैतरणा और कामन नदी पुलों के पास तीन और स्पीड एटेन्यूएटर्स स्थापित किए थे। कामन को छोड़कर बाकी को हाईवे पर वाहनों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। एक कंटेनर का चालक वैतरणा नदी पुल के पास रखे क्षतिग्रस्त एटेन्यूएटर को नोटिस नहीं कर सका और उसमें दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रांसपोर्टर ने कहा, ''कंटेनर पलट गया, लेकिन शुक्र है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी। लेकिन, इससे हाईवे पर कई मिनट तक ट्रैफिक जाम रहा। यह घातक हो सकता था। हम एनएचएआई के अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि या तो इसकी मरम्मत करें या इसे हटा दें। क्षतिग्रस्त स्पीड एटेन्यूएटर्स हमारे लिए खतरा पैदा करते हैं।''
सायरस मिस्त्री की मौत के बाद लगाया था पहला स्पीड एटेन्यूएटर
पिछले साल सूर्या नदी पुल पर सायरस मिस्त्री की मौत के बाद NHAI ने अपना पहला वी-शेप स्पीड एटेन्यूएटर लगाया था। एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर ने कहा, ''गुरुवार की तड़के एक मिनी ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह स्पीड एटेन्यूएटर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन NHAI के अधिकारियों ने इसे मौके से हटाने के बजाय, इसे एक वॉर्निंग टेप के साथ बैरिकेड कर दिया, जो व्यस्त सड़क पर चलने वालों के लिए गंभीर खतरा है।''
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा- मुझे जानकारी नहीं
जब मिड-डे ने फोर स्पीड एटेन्यूएटर की स्थिति जानने के लिए परियोजना निदेशक सुहास चिटनिस से संपर्क किया तो उन्हें कुछ भी पता नहीं था। उन्होंने कहा, ''मैंने हाल ही में एक परियोजना निदेशक का कार्यभार संभाला है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।