Petrol Pump Owner: विदेश से तेल कंटेनर मंगवाने का दिया झांसा, ठाणे में पेट्रोल पंप मालिक से 1 करोड़ रुपये की ठगी
Oil Container महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक के साथ जालसाजों ने एक करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। पेट्रोल पंप मालिक को ठगों ने विदेश से एक तेल कंटेनर बेचने के बहाने धोखाधड़ी की। ठाणे पुलिस ने रविवार को कहा कि धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ एएफआईआर दर्ज की गई है।

पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक के साथ जालसाजों ने एक करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। पेट्रोल पंप मालिक को ठगों ने विदेश से एक तेल कंटेनर बेचने के बहाने धोखाधड़ी की। ठाणे पुलिस ने रविवार को कहा कि धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ एएफआईआर दर्ज की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपियों ने पेट्रोल-डीजल उत्पादों के डीलर को विदेश से 2 करोड़ रुपये में एक तेल कंटेनर लाने का वादा किया था। पीड़ित डीलर ने उन्हें 1 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। डील के अनुसार डीलर को तेल का कोई भी कंटेनर नहीं मिला। यह घटना दिसंबर 2023 में हुई थी।"
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई- पुलिस
पुलिस ने बताया कि मामले में आईपीसी की कई धाराओं के तहत धोखाधड़ी और अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।