Maharashtra: घर बनाने के लिए रुपयों की थी जरूरत, बच्चे को किडनैप कर मांगी 23 लाख की फिरौती, फिर कर दी हत्या
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फिरौती के लिए एक बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने 23 लाख रुपये की फिरौती के लिए ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फिरौती के लिए एक बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने 23 लाख रुपये की फिरौती के लिए नौ वर्षीय एक लड़के का कथित तौर पर पहले अपहरण किया और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी एक दर्जी को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, आरोपी फिरौती के पैसे से घर बनाना चाहता था। अधिकारी ने बताया कि इबादत नाम का लड़का रविवार को शाम की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया। बदलापुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस लड़के के अपहरण की परिस्थितियों की जांच कर रही है।
घर पर फोन कर मांगी थी फिरौती
अधिकारी ने बताया कि अपहर्ता ने लड़के के परिवार को फोन किया और उसे रिहा करने के लिए 23 लाख रुपये की मांग की। उसने उनसे कहा कि उसे घर बनाने के लिए पैसे चाहिए, लेकिन उसने अचानक फोन काट दिया। उन्होंने आगे कहा कि रविवार को परिजनों ने लड़के के लापता होने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस इस पर कार्रवाई करते हुए उसकी तलाश शुरू की। हालांकि, ‘सोमवार दोपहर को इबादत का शव एक ग्रामीण के घर में बोरे में मिला।
दर्जी है आरोपी
बदलापुर थाने के सहायक निरीक्षक गोविंद पाटिल ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 364 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि आरोपी ठाणे जिले के बादलपुर के गोरेगांव गांव के उसी इलाके का रहने वाला दर्जी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।