Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़, चारों तरफ मची चीख पुकार; VIDEO

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 04 Jan 2025 06:38 PM (IST)

    बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भिवंडी के मनकोली नाका में सत्संग किया। सत्संग के बाद बागेश्वर धाम महाराज ने कहा कि वो सभी भक्तों को भभूति देंगे। लोग एक-एक करके उनके पास आएं। पहले महिलाएं आएंगी उसके बाद पुरुष आएं। स्टेज पर चढ़ने की जल्दबाजी में भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। सभी लोग भभूति पाने के लिए एक साथ आगे बढ़ने लगे।

    Hero Image
    मानकोली इलाके में सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एएनआई, ठाणे।   भिवंडी के मनकोली नाका में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों की जबरदस्त भीड़ है। धीरेंद्र शास्त्री मानकोली इलाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में सत्संग करने आए थे। उन्होंने यहां जनता को कथा सुनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को स्टेज पर बुलाया 

    इसके बाद बागेश्वर धाम महाराज ने कहा कि वो सभी भक्तों को भभूति देंगे। लोग एक-एक करके उनके पास आएं। पहले महिलाएं आएंगी, उसके बाद पुरुष आएं। स्टेज पर चढ़ने की जल्दबाजी में भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। सभी लोग भभूति पाने के लिए एक साथ आगे बढ़ने लगे।

    हर तरफ मच गई चीख-पुकार

    स्टेज के आस-पास खड़े सुरक्षा गार्ड ने लोगों को स्टेज से दूर करने की कोशिश की। कुछ महिलाओं को स्टेज पर बैठा दिया गया। भगदड़ की वजह से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। बेकाबू भीड़ को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री स्टेज से उठकर चले गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का उपयोग भी करना पड़ा। 

    हाल ही में बाबा बागेश्वर द्वारा सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली गई थी, जिसमें काफी लोगों ने शिरकत की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner