Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: अस्पताल में मना 101वां जन्मदिन, कोरोना से ठीक होने पर मिलेगी छुट्टी

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jul 2020 07:56 PM (IST)

    Coronavirus मुंबई में हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे अस्पताल के कर्मचारी अर्जुन गोविंद नरिंगरेकर का 101वां जन्मदिन मना रहे हैं। कल उन्हें कोरोना से छुट्टी मिल रही है।

    Video: अस्पताल में मना 101वां जन्मदिन, कोरोना से ठीक होने पर मिलेगी छुट्टी

    मुंबई, एएनआइ। Coronavirus: महाराष्ट्र के मुंबई में हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे अस्पताल के कर्मचारी अर्जुन गोविंद नरिंगरेकर का 101वां जन्मदिन मना रहे हैं। कल 101 साल के होने वाले नरिंगरेकर को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल रही है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 6497 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 4182 डिस्चार्ज भी किए गए और 193 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,60,924 है, जिसमें 1,44,507 डिस्चार्ज, 1,05,637 सक्रिय मामले और 10,482 मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 7,827 नए मामले सामने आए और 173 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 2,54,427 तक पहुंच चुकी है। अब तक 1,40,32 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर जा चुके हैं और 10,289 की मौत हो चुकी है। वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,263 नए मामले सामने आये, 44 संक्रमितों की दर्ज की गयी और 1,441 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा गया। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार राजधानी मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 92,720 तक पहुंच चुकी है, इनमें से 64,872 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 22,556 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई में अब तक इस महामारी के कारण कुल 5,285 लोगों की मौत हो चुकी है।

    पुणे में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,088 नए मामले सामने आये, जो एक दिन में यहां दर्ज हुए सबसे अधिक मामले हैं। जिले में कुल 38,502 संक्रमित बताये गये हैं। मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आये। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस इलाके में संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या 2,375 तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में दादर में 38 और माहिम में 10 नए मामलों की पुष्टि हुई।