Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाविकास आघाड़ी की चुनावी रैली में गाया गया सावरकर का लिखा गीत, मंच पर थे राहुल गांधी और खरगे

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 07 Nov 2024 11:33 PM (IST)

    स्वतंत्रता और मातृभूमि के लिए वीर सावरकर द्वारा लिखा गया गीत बुधवार को महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) की एक रैली में गाया गया। बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) में एमवीए की रैली में सावरकर के आलोचक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। यह गीत नेताओं द्वारा सभा को संबोधित करने से पहले गाया गया।

    Hero Image
    महाविकास आघाड़ी की चुनावी रैली में गाया गया सावरकर का लिखा गीत

    पीटीआई, मुंबई। स्वतंत्रता और मातृभूमि के लिए वीर सावरकर द्वारा लिखा गया गीत बुधवार को महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) की एक रैली में गाया गया। बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) में एमवीए की रैली में सावरकर के आलोचक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। यह गीत नेताओं द्वारा सभा को संबोधित करने से पहले गाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभा को संबोधित करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल थे। राहुल गांधी अक्सर सावरकर की आलोचना करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हैं। भाजपा एमवीए में शामिल उद्धव ठाकरे के इस मुद्दे पर चुप्पी साधने पर अक्सर सवाल उठाती रहती है।

    MVA ने जारी किया घोषणापत्र

    महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन से आगे निकलने की कोशिश में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) ने बुधवार को राज्य में महिलाओं के लिए प्रति माह 3,000 रुपये और राज्य परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया। कृषि समृद्धि योजना के तहत किसानों का तीन लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जाएगा और फसल ऋण के नियमित पुनर्भुगतान के लिए प्रोत्साहन के रूप में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

    शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस गठबंधन ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह घोषणा की। बीकेसी मैदान में बेरोजगार युवाओं के लिए चार हजार रुपये प्रति माह का भत्ता, 25 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया।

    महिलाओं के लिए तीन हजार रुपये

    महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राकांपा सरकार वर्तमान में अपनी एक योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये का भुगतान कर रही है। इस राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया गया है। एमवीए ने सत्ता में आने पर राज्य में जाति आधारित गणना कराने और केंद्र में सत्ता में आने पर आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का भी वादा किया।

    राहुल गांधी ने दिया भाषण

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में आरएसएस-भाजपा और विपक्षी आइएनडीआइए के बीच विचारधारा की लड़ाई है। राहुल गांधी ने भाजपा पर सरकारें गिराने के लिए चुनाव आयोग, सीबीआइ, ईडी और आयकर विभाग का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि डा. बीआर आंबेडकर जैसे समाज सुधारकों की विरासत को संरक्षित करने की जरूरत है।