Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के सोलापुर की सेंट्रल इंडस्ट्री में भीषण आग, फैक्ट्री मालिक समेत 8 की मौत

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sun, 18 May 2025 10:59 AM (IST)

    महाराष्ट्र के सोलापुर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है जहां एक इंडस्ट्री में सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। सोलापुर के MIDC स्थित सेंट्रल इंडस्ट्री में सुबह 3 बजे आग लग गई थी। आग की चपेट में आए तीन लोगों को दमकलकर्मियों ने गंभीर हालत में बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।

    Hero Image
    सोलापुर इंडस्ट्री में लगी भीषण आग (फोटो सोर्स- आईएएनएस एक्स पोस्ट)

    मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।सोलापुर एमआइडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में तड़के करीब 3:45 बजे आग लगने का कारण प्रथम ²ष्टया शार्ट सर्किट लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्ट्री मालिक की मौत

    घटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है। मृतकों में फैक्ट्री मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके डेढ़ वर्षीय पोते सहित परिवार के तीन सदस्य और चार श्रमिक शामिल हैं।

    मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल

    एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को इसकी लपटों पर काबू पाने में पांच से छह घंटे का वक्त लगा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अग्निशमन कार्य जारी है।