मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने नौ अजगर और दो सांप किए जब्त, अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे यात्री को दबोचा
डीआरआई को एक खुफिया जानकारी थी कि एक शख्स 21 दिसंबर को बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मुंबई पर तस्करी कर सांपों को ला रहा है। डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारी सभी सतर्क हो गए। उन्होंने लोगों की कड़ाई से तलाशी ली। इसके बाद एक व्यक्ति के पास मिले डिब्बों से नौ अजगर (पायथन रेगियस) और दो कॉर्न स्नेक (पैंथरोफिस गुट्टाटस) मिले।

एएनआई, मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शख्स को विदेशी सांपों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। डीआरआई की टीम ने उसके पास से नौ अजगर (पायथन रेगियस), दो सांप जब्त किए हैं।
एक खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान किया तेज
डीआरआई को एक खुफिया जानकारी थी कि एक शख्स 21 दिसंबर को बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मुंबई पर तस्करी कर सांपों को ला रहा है। डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारी सभी सतर्क हो गए। उन्होंने लोगों की कड़ाई से तलाशी ली।
एक शख्स के पास से नौ अजगर और दो कॉर्न स्नेक मिले
इसके बाद एक व्यक्ति के पास मिले डिब्बों से नौ अजगर (पायथन रेगियस) और दो कॉर्न स्नेक (पैंथरोफिस गुट्टाटस) मिले। इन्हें सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया। इन विदेशी प्रजातियों के वाहक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच और तलाशी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।