Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shraddha Murder Case: आफताब ने महाराष्ट्र के फ्लैट से 37 बक्सों में दिल्ली भेजा था सामान, 20000 किया था भुगतान

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 06:46 PM (IST)

    Shraddha Murder Case पुलिस ने बताया कि इस साल मई में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की नृशंस हत्या के मामले में आरोपित आफताब ने जून में महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपने फ्लैट से 37 बक्सों में सामान दिल्ली भेजा था। इसके लिए 20000 रुपये का भुगतान किया था।

    Hero Image
    आफताब ने महाराष्ट्र के फ्लैट से जून में 37 बक्सों में दिल्ली भेजा था सामान। फाइल फोटो

    मुंबई, एजेंसी। Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस साल मई में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की नृशंस हत्या के मामले में आरोपित आफताब पूनावाला ने जून में महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपने फ्लैट से 37 बक्सों में सामान दिल्ली भेजा था। इसके लिए 20000 रुपये का भुगतान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान के भुगतान को लेकर लड़े थे आफताब और श्रद्धा

    प्रेट्र के मुताबिक, आफताब ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी जाने से पहले वह और श्रद्धा इस बात को लेकर लड़े थे कि पालघर के वसई इलाके में उनके घर से सामान ले जाने के लिए कौन भुगतान करेगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे पता लगाएंगे कि गुडलक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के माध्यम से जून में फर्नीचर और अन्य घरेलू सामानों के परिवहन के लिए 20000 रुपये का भुगतान करने के लिए किसके खाते का उपयोग किया गया था।

    पुलिस ने दर्ज किए इनके बयान

    दिल्ली पुलिस की एक टीम ने रविवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले में पैकेजिंग कंपनी के एक कर्मचारी का बयान दर्ज किया। इसके बाद यह पता चला कि आफताब पूनावाला ने जून में वसई के एवरशाइन शहर में व्हाइट हिल्स सोसाइटी में अपने फ्लैट से 37 बक्सों में सामान दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में भेजा था। दिल्ली पुलिस की टीम पीड़िता के पैतृक स्थान वसई के मानिकपुर भी गई। यहां राष्ट्रीय राजधानी में रहने से पहले श्रद्धा और आफताब रुके थे। पुलिस ने रविवार को उस घर के मालिक का बयान भी दर्ज किया, जहां श्रद्धा और आफताब 2021 में रुके थे और मुंबई के पास मीरा रोड इलाके में उस फ्लैट के मालिक का भी बयान दर्ज किया, जहां आरोपित के परिवार के सदस्य एक पखवाड़े पहले तक रह रहे थे।

    साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस

    इस साल मई में दिल्ली में आफताब ने श्रद्धा (27) की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। आफताब ने श्रद्धा के शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया और उन्हें कई दिनों तक अपने फ्लैट में फ्रिज में रखा। शनिवार को दिल्ली पुलिस की टीम ने पालघर में चार लोगों के बयान दर्ज किए, जिनमें दो पुरुष भी शामिल थे, जिनसे श्रद्धा ने 2020 में आफताब द्वारा मारपीट किए जाने के बाद सहायता मांगी थी। दिल्ली पुलिस ने मामले में साक्ष्य की तलाश के लिए शुक्रवार को अपनी टीमें महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश भेजीं। मुंबई छोड़ने के बाद श्रद्धा और आफताब ने हिमाचल प्रदेश सहित कई स्थानों की यात्रा की। 

    यह भी पढ़ेंः मुंबई में फ्लैट किराए पर लेते समय आफताब के बारे में पिता ने नहीं दी थी ज्यादा जानकारी