Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर लगाया आरोप, बोले- BJP चला रही है गैंग

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 01:26 PM (IST)

    भाजपा पर गैंग चलाने का आरोप लगाते हुए शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि भगवा पार्टी प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो का इस्तेमाल कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर लगाया आरोप

    मुंबई (महाराष्ट्र), एजेंसी। भाजपा पर गैंग चलाने का आरोप लगाते हुए शिवसेना (Uddhav Bal Thackera) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि भगवा पार्टी प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) का इस्तेमाल कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय राउत ने की भाजपा पर टिप्पणी

    राउत की यह टिप्पणी महाराष्ट्र की एक अदालत द्वारा मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच की जा रही कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद आई है। हालांकि, गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से उनकी अंतरिम सुरक्षा को 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

    भाजपा विजय माल्या को नहीं ला सकी वापस- राउत

    उन्होंने कहा कि जब वे (भाजपा) विजय माल्या को वापस नहीं ला सकते हैं तो वे काला धन कैसे लाएंगे? यह सरकार की विफलता है, वे केवल बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता...अरविंद केजरीवाल को CBI का नोटिस मिला। वे (भाजपा) हैं। राउत ने यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर राकांपा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं...क्या यह सरकार है? ये गैंग चला रहे हैं।

    दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक बड़े घटनाक्रम में CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा है। AAP नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल पूछताछ के लिए CBI के सामने पेश होंगे।

    दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केजरीवाल के प्रमुख सहयोगी, आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं (alleged irregularities) को लेकर पहले से ही जेल में हैं।

    वहीं, शुक्रवार को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं।

    सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं मुंबई में- राउत

    राज्यसभा सांसद ने एनकाउंटर पर कहा था कि सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि दी गई, लेकिन उनमें से लगभग सभी जेल गए। मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर कोर्ट गए। फिर एक जांच के बाद कई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल भेजा गया। राउत ने कहा कि अगर वे आतंकवादी हैं, तो मुठभेड़ होनी चाहिए। अगर माफिया हैं, तो ऐसी मुठभेड़ें होती रहती हैं।

    गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद का बेटा असद और एक अन्य आरोपी गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में वांछित था और गुरुवार को झांसी में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) द्वारा एक मुठभेड़ में मारे गए थे।