Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र: सांगली में टैंकर-एसयूवी की टक्कर में शिवसेना के पदाधिकारी की मौत, चालक समेत चार लोग घायल

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 04:55 PM (IST)

    महाराष्ट्र के सांगली में हुए सड़क हादसे में शिवसेना के नेता की मौत हो गई है। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में तीन लोग शिवसेना के ही कार्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाराष्ट्र के सांगली में भीषण सड़क हादसा हुआ है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र के सांगली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में शिवसेना के एक नेता की मौत हो गई है, जबकि लोग चार भी हुए हैं। घायलों में तीन लोग पार्टी के ही कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। ये हादसा मंगलवार सुबह दूध के टैंकर और एसयूवी की टक्कर के कारण हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, एसयूवी में सवार शिवसेना नेता मुंबई दशहरा रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इसी दौरान रास्ते में एक टैंकर ने एसयूवी को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि ये हादसा कवथे महांकाल तहसील के शिरधोन गांव में हुआ है।

    टक्कर के बाद पलटा टैंकर

    पुलिस अधिकारी ने इस हादसे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया, 'यहां एक पुल के पास दूध के टैंकर ने पीछे से एसयूवी को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद टैंकर पलट गया।'

    घायलों की हालत नाजुक

    इस हादसे में शिवसेना के जिस नेता की मौत हुई है, उनका नाम विवेत तेली है। इसके अलावा उनके तीन अन्य साथी हादसे में घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक है। हादसे में टैंकर चालक भी घायल हुआ है। वह पुलिस की हिरासत में है। चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    एकनाथ शिंदे करेंगे दशहरा रैली को संबोधित

    बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दक्षिण मुंबई में हर साल होने वाली दशहरा रैली को आयोजित करने वाले हैं। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने घायल कार्यकर्ता के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है।

    ये भी पढ़ें:

    UP News: दशहरे की छुट्टी पर घर आए छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, राजस्‍थान के कोटा में रहकर कर रहा था IIT की तैयारी