Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shiv Sena foundation day: शिवसेना का स्थापना दिवस आज, शिंदे-उद्धव गुट अलग-अलग जगह करेंगे कार्यक्रम

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 08:05 AM (IST)

    Shiv Sena Foundation Day पिछले साल शिवसेना के विभाजन के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े आज मुंबई में अलग-अलग कार्यक्रमों ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिंदे और उद्धव गुट विभाजन के बाद पहली बार 19 जून को मनाएंगे शिवसेना का स्थापना दिवस

    मुंबई, एजेंसी। एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे धड़े मुंबई में दो अलग-अलग स्थानों पर 19 जून को शिवसेना का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच यह साबित करने के लिए वाकयुद्ध भी हो सकता है कि कौन संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की राजनीति (विचारधारा) का असली उत्तराधिकारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिंदे द्वारा पिछले साल उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने के बाद शिवसेना विभाजित हो गयी थी तथा पार्टी का नाम एवं निशान ‘तीर-धनुष’ शिंदे धड़े को आवंटित किया गया था। ठाकरे धड़े का नाम शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) रखा गया था।

    पिछले साल के इस विभाजन के बाद यह शिवसेना का पहला स्थापना दिवस होगा जिसे मनाया जाएगा।

    दोनों गुट दो जगहों पर करेंगे कार्यक्रम 

    शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना (का धड़ा) उत्तर पश्चिमी मुंबई के गोरेगांव में नेस्को मैदान में यह आयोजन करेगी, जबकि शिवसेना यूबीटी मध्य मुंबई में सियोन के शणमुखानंद हॉल में अपना कार्यक्रम करेगी। दोनों ही धड़े असली शिवसेना होने का दावा करते हैं।

    शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है।

    शिवसेना के सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे ने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूरे महाराष्ट्र से पार्टी कार्यकर्ता आयेंगे।

    ठाकरे वर्ली में अपने समर्थकों को करेंगे संबोधित 

    शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि ठाकरे वर्ली में भी अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। वर्ली उनके पुत्र और राज्य के पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का निर्वाचन क्षेत्र है।

    कार्टूनिस्ट से नेता बने बाल ठाकरे ने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। वह मिट्टी के लाल की धारणा के पैरोकार थे।

    शिवसेना (यूबीटी) महा विकास आघाड़ी का है हिस्सा

    एकनाथ शिंदे ने पिछले साल बगावत कर उद्धव ठाकरे की सरकार गिरा दी थी। बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनायी थी।

    शिवसेना (यूबीटी) महा विकास आघाड़ी का हिस्सा है। एकनाथ शिंदे सरकार से पहले महा विकास आघाड़ी गठबंधन ही महाराष्ट्र में सत्ता में था। उसमें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अन्य घटक हैं।