Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shilpa Shetty: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर में चोरी, मुंबई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

    Shilpa Shetty अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर में चोरी के मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने बताया कि चोरी जुहू स्थित घर में पिछले हफ्ते हुई थी। घर से कुछ बेशकीमती सामान कथित तौर पर चोरी हो गए थे।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 15 Jun 2023 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    Shilpa Shetty अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर में चोरी

    मुंबई, एजेंसी। Shilpa Shetty बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर में चोरी का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि चोरी जुहू स्थित घर पर हुई थी। अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते अभिनेत्री के जुहू स्थित घर से कुछ बेशकीमती सामान कथित तौर पर चोरी हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो लोगों को हिरासत में लिया 

    पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जुहू पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। अधिकारी ने कहा कि जांच दल ने इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

    इटली में वेकेशन मना रहीं शिल्पा

    अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्टी ने एक दिन पहले ही एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया था कि वो इटली में वेकेशन मना रही हैं। उन्होंने स्विमसूट पहने एक फोटो जारी किया था, जिसमें वो काफी ग्लैमरस दिख रहीं थी।