Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sharad Pawar की 'गुगली' पर Devendra Fadnavis का 'डिफेंस', बोले- एनसीपी अध्यक्ष का सच सामने लाया

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 08:48 AM (IST)

    एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। 2019 में बीजेपी और एनसीपी की कुछ ही दिनों की सरकार बनी थी। इसको लेकर शरद पवार ने फडणवीस पर तंज कसा है। पवार ने कहा कि मैंने क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन यह जानता हूं कि कब और कहां गुगली फेंकनी है।

    Hero Image
    शरद पवार की 'गुगली' पर फडणवीस का 'डिफेंस'

    मुंबई, राज्य ब्यूरो। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार 2019 में हुई फडणवीस-अजीत पवार के 'भोर पहर' शपथ ग्रहण पर फिर भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। फडणवीस ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शरद पवार पर डबल गेम खेलने का आरोप लगाया। डिप्टी सीएम ने कहा कि उस समय शरद पवार की सहमति से ही बीजेपी और एनसीपी की सरकार बनने जा रही थी, लेकिन बाद में पवार अपने फैसले से पलट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस्ट्री समझने के लिए हिस्ट्री में जाना होगा

    फडणवीस ने आगे कहा कि शरद पवार को समझना आसान नहीं है। उनकी 'मिस्ट्री' को समझने के लिए उनकी 'हिस्ट्री' में जाना होगा। उद्धव द्वारा हमसे नाता तोड़ने के बाद सरकार बनाने को लेकर शरद पवार के साथ हमारी बैठक हुई। उसमें तय हुआ कि कैसे सरकार बनाई जाएगी। इसके बाद सरकार बनाने का काम हमको और अजीत पवार को करना था, लेकिन, शपथ से तीन-चार दिन पहले शरद पवार इस समझौते से पीछे हट गए। इसके बाद अजीत पवार के पास कोई विकल्प नहीं था।

    फडणवीस ने क्यों ली चुपचाप शपथ: शरद पवार

    फडणवीस के बयान पर शरद पवार ने जवाब दिया है। पवार ने कहा कि जब हमारी बैठक हो गई थी तो उन्हें चुपचाप शपथ लेने की क्या जरूरत थी और यदि उनकी सरकार बनने के बाद भी उसे एनसीपी का समर्थन था तो सरकार गिरने की नौबत क्यों आ गई। पवार ने कहा

    उस समय भाजपा की सत्तापिपासा को लोगों के सामने लाना जरूरी था। मैंने क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन यह जानता हूं कि कब और कहां गुगली फेंकनी है।

    फडणवीस का पलटवार

    शरद पवार के इस प्रहार का उत्तर देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मुझे खुशी है कि कम से कम मैं शरद पवार से सच सामने ला सका। मैंने एक गुगली फेंकी थी जिसके बाद उन्होंने यह बात कही। लेकिन यह आधा सच है, उन्होंने उस समय जो गुगली फेंकी थी, उससे उनके भतीजे ही बोल्ड हुए थे, मैं नहीं।