वरिष्ठ IPS अधिकारी रजनीश सेठ ने महाराष्ट्र के नए DGP का अतिरिक्त प्रभार संभाला, हेमंत नगराले के स्थान पर मिली अहम जिम्मेदारी
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ ( Rajneesh Seth) को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) काअतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। इनसे पहले हेमंत नगराले इस पद पर थे। ज्ञात हो कि नगराले को हाल ही में मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

मुंबई, एएनआइ। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ (Rajneesh Seth) ने वीरवार को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) का पद ग्रहण कर लिया है। रजनीश सेठ को हेमंत नगराले (Hemant Nagrale) का स्थान दिया गया है। बता दें कि बुधवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे हेमंत नगराले को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त (Police Commissioner Of Maharashtra) नियुक्त किया गया है।
रजनीश सेठ 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीजीपी नियुक्त होने से पहले रजनीश सेठ महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के महानिदेशक के तौर पर सेवा दे रहे थे। रजनीश सेठ ने इस पद पर ढाई साल तक कार्य किया। ज्ञात हो कि बुधवार को रजनीश ने परमबीर सिंह और हेमंत नगराले के साथ राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। इसके बाद वीरवार को महाराष्ट्र के डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया। आशा व्यक्त की जा रही है कि रजनीश सेठ मुंबई पुलिस की दागदार छवि को सुधारने का पूरा प्रयास करेंगे।
मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले
मुंबई पुलिस कमिश्नर पद की अहम जिम्मेदारी हेमंत नगराले को दी जा चुकी है। 1987 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी नगराले इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्र रहे हैं। नक्सल बहुल जिले चंद्रपुर में एएसपी के तौर पर उनकी पहली तैनाती हुई थी। तैनाती के दौरान उन्होंने सोलापुर में 1992 के दंगों को कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया था। वह रत्नागिरी में एसपी के तौर पर एनराल-दाभोल मामले को भी संभाल चुके हैं। सीबीआइ में भी अपनी सेवाएं दे चुके नगराले ने ताज होटल पर हुए आतंकी हमले में भी आरडीएक्स से भरा बैग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था और होटल में फंसे लोगों को बाहर निकालने में भी मदद की थी। इससे पहले वे नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर का पद भी संभाल चुके हैं। जनवरी 2021 से वे महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभा रहे थे। नगराले गोल्फ और टेनिस के बेहद शौकीन हैं वह कई पदकों से भी भी सम्मानित हो चुके हैं।
गौरतलब है कि बीती 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरा वाहन पाये जाने के बाद से ही तमाम आलोचनाओं और गहमागहमी के बीच बीते बुधवार को पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।