Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी नेता को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी, हिरण मारने का है आरोप; लिखा- माफी के लायक नहीं

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 10:28 PM (IST)

    महाराष्ट्र के बीड जिले में भाजपा पदाधिकारी सतीश भोसले को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। यह धमकी भोसले के खिलाफ हिरण शिकार मामले से जुड़ी हुई है। यूजर्स ने भोसले की गिरफ्तारी की मांग की और उसे माफी के लायक नहीं बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

    Hero Image
    मैसेज में कहा गया है हिरण हमारे भगवान हैं। खोक्या माफी के लायक नहीं है। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के बीड जिले में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी सतीश भोसले को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट से धमकी मिली है।

    पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि यह धमकी फर्जी हो सकती है। भोसले उर्फ 'खोक्या' पर हिरण का शिकार करने का आरोप है। उसे इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर दी गई धमकी इसी संबंध में थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हिरण हमारे लिए भगवान'

    सोशल मीडिया यूजर्स ने लारेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए हिरण का शिकार करने के लिए भोसले की गिरफ्तारी की मांग की है। मैसेज में कहा गया है हिरण हमारे भगवान हैं। खोक्या माफी के लायक नहीं है।

    बीड पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट फर्जी हो सकता है। हमने इस बारे में जानकारी देने के लिए लिखा है। अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें: 'गंगाजल क्यों पी लूं, देश की कोई नदी साफ नहीं', महाकुंभ को लेकर क्या बोल गए राज ठाकरे?