Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं प्रार्थना करता हूं कि जब तक PM मोदी सत्ता में हैं...', बर्थडे विश के साथ संजय राउत ने कह डाली ये बड़ी बात

    By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 01:25 PM (IST)

    शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन (PM Modi Bday) की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही संजय राउत ने मणिपुर कश्मीर महंगाई और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे को भी उठाया और कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जब तक पीएम सत्ता में हैं उन्हें इन मुद्दों से निपटने की शक्ति दें। बता दें कि आज पीएम मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं।

    Hero Image
    बर्थडे विश के साथ संजय राउत ने कह डाली ये बड़ी बात (Image: Jagran)

    मुंबई, एजेंसी। Sanjay Raut Wishes PM Modi: आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। विश्व नेताओं से लेकर विपक्षी भी आज पीएम मोदी को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच शिवसेना (UBT) उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने भी पीएम मोदी को बर्थडे विश किया हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने अंदाज में संजय ने किया PM मोदी को बर्थडे विश

    पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, 'मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। उन्होंने कठिन समय में देश का नेतृत्व किया है। आज देश के सामने मणिपुर, कश्मीर, महंगाई और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे हैं। आने वाले साल में भी उन्हें ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जब तक वह सत्ता में हैं, उन्हें इन मुद्दों से निपटने की शक्ति दें।'

    इन विपक्षी नेताओं ने दी बधाई

    विपक्षी नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स हैंडल पर लिखा,'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र दे।'

    दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। नरेंद्र मोदी जी मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं।' वहीं, राहुल गांधी ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।'

    यह भी पढ़े: PM Modi Birthday: पीएम मोदी को आप भी पर्सनली दे सकते हैं जन्मदिन की बधाई, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

    यह भी पढ़े: PM Modi 73rd Birthday: पीएम मोदी को जन्मदिन पर आप भी दे सकते हैं 'गिफ्ट', NaMo app के जरिए बस करना होगा ये काम