पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे और शरद पवार? संजय राउत ने दिया जवाब
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि पटना में अगले महीने होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी शामिल होंगे। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी शामिल होंगे।

मुंबई, ऑनलाइन डेस्क। मिशन 2024 के लिए विपक्षी दल अपनी तैयारी में जुट गए हैं। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस, सपा और टीएमसी के अलावा कई दलों के नेता शामिल होंगे। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस बैठक को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है।
संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी के साथ ही हम सभी वहां होंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मेरे साथ जा रहे हैं। संजय राउत ने आगे कहा कि देश के विपक्षी दलों के सभी प्रमुख नेता पटना जा रहे हैं। पटना में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनेगी।
पटना में 23 जून को होगी बैठक
अगले महीने 23 तारीख को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी। ये बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई है। बैठक में विपक्षी दलों के कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
#WATCH | Chhatrapati Sambhaji Nagar, Maharashtra | Uddhav Thackeray faction leader Sanjay Raut speaks on opposition meeting in Patna on 23rd June; says, "...Along with Rahul Gandhi, we will all be there. Uddhav Thackeray, Sharad Pawar are going with me. All prominent leaders (of… pic.twitter.com/2EGGhDrxWt
— ANI (@ANI) June 8, 2023
बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने बताया कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा राहुल गांधी भी शामिल होंगे। खरगे और राहुल के अलावा सभी विपक्षी दलों ने 23 जून की बैठक में शामिल होने पर सहमति दे दी है।
ललन सिंह ने बताया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी एवं भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी अपनी सहमति दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।