यहां 'शिवाजी फैन क्लब' का शासन चलता है, अमित शाह के 'औरंगजेब फैन' बयान से मचा सियासी बवाल; संजय राउत ने बोला हमला
Sanjay Raut उद्धव ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख बताए जाने पर अब शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला। राउत ने कहा कि गुजरात के औरंगजेब के साथी शिवसेना को खत्म नहीं कर सकते। भाजपा और गुजरात में औरंगजेब फैन क्लब का शासन चलता है क्योंकि औरंगजेब का जन्म यहीं हुआ था।
पीटीआई, मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी के फैन क्लब का शासन महाराष्ट्र में चलता है, जबकि 'औरंगाबाद फैन क्लब' का शासन गुजरात में चलता है, जहां मुगल सम्राट का जन्म हुआ था।
राउत की यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हाल ही में पुणे में भाजपा के राज्य सम्मेलन में उद्धव ठाकरे को "औरंगजेब फैन क्लब" का प्रमुख बताए जाने के कुछ दिनों बाद आई है।
गुजरात के औरंगजेब के साथी शिवसेना को खत्म नहीं कर सकते
राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग उनकी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से उसी तरह प्यार करते हैं जैसे वे उनके पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे से करते थे और गुजरात के औरंगजेब के साथी शिवसेना को खत्म नहीं कर सकते।
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि शिवसेना का जन्म मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों से हुआ है। उन्होंने कहा, 'यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है। यहां 'शिवाजी फैन क्लब' का शासन चलता है। भाजपा और गुजरात में 'औरंगजेब फैन क्लब' का शासन चलता है, क्योंकि औरंगजेब का जन्म यहीं हुआ था।'
अमित शाह ने क्या कहा था?
शाह ने कहा था कि 'औरंगजेब फैन क्लब कौन है? जो लोग (26/11 आतंकी हमले के दोषी) कसाब को बिरयानी खिलाते हैं, जो याकूब मेमन के लिए माफी मांगते हैं, जो (विवादास्पद इस्लामी उपदेशक) जाकिर नाइक को शांति दूत पुरस्कार देते हैं और जो (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) पीएफआई का समर्थन करते हैं। उद्धव ठाकरे को इन लोगों के साथ बैठने में शर्म आनी चाहिए।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।