Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में मुजरा करते हैं एकनाथ शिंदे', संजय राउत ने महाराष्ट्र के सीएम को लेकर दिया विवादित बयान

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 11:10 AM (IST)

    शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा क ...और पढ़ें

    Hero Image
    संजय राउत ने केद्र और एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना

    मुंबई, एएनआई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने ओडिशा ट्रेन त्रासदी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने रेल मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। इसके साथ ही, राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित बयान दिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिंधिया और शास्त्री ने पद से दिया था इस्तीफा'

    संजय राउत ने ट्रेन हादसे को लेकर कहा, ''केंद्र सरकार ने 'कवच' के बारे में बात की, लेकिन यह वहां नहीं है। वे केवल झूठे आश्वासन देते हैं... माधवराव सिंधिया और लाल बहादुर शास्त्री ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया। क्या यह सरकार और रेल मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?

    'पहले आलाकमान महाराष्ट्र में था, अब दिल्ली में है'

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि पहले आलाकमान महाराष्ट्र में था, लेकिन अब शिंदे का आलाकमान दिल्ली में है। वह बालासाहेब और शिवसेना की बात करते हैं, लेकिन दिल्ली में 'मुजरा' करते हैं।

    'शिंदे सरकार जा रही है'

    राउत ने कहा कि असली शिवसेना कभी किसी के आगे नहीं झुकी। एक साल हो गया लेकिन कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ, इससे पता चलता है कि यह सरकार जा रही है।

    ओडिशा ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत

    बता दें, ओडिशा ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हैं। हालांकि, अब रेलवे ट्रैक को ठीक कर लिया गया है, जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है।