Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan Attack: पुलिस कस्टडी में ही रहेगा सैफ अली खान का हमलावर शरीफुल, कोर्ट ने 29 जनवरी तक हिरासत में भेजा

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 01:05 PM (IST)

    अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया है। कोर्ट ने पाया कि मामले में पर्याप्त प्रगति हुई है और अन्य परिणामी पहलुओं की जांच करना आवश्यक है। अपराध गंभीर है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

    Hero Image
    Saif Ali Khan: 29 जनवरी तक पुलिस की हिरासत में आरोपी शरीफुल (फाइल फोटो)

    एएनआई, मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया है।

    कोर्ट ने पाया कि मामले में पर्याप्त प्रगति हुई है और अन्य परिणामी पहलुओं की जांच करना आवश्यक है। अपराध गंभीर है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है। आरोपी की बेगुनाही का पता लगाने के लिए भी ऐसी जांच आवश्यक है, इसलिए सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बीएनएसएस धारा 35 के तहत नोटिस से संबंधित प्रस्तुतियाँ लागू नहीं होती हैं। रिकॉर्ड से ऐसा कुछ भी नहीं निकला जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि गिरफ्तारी अवैध है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें