Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां से बदला लेने के लिए सड़क 2 की हिरोइन को ड्रग्स मामले में फंसाया, आरोपी ने चार अन्य के साथ भी किया यही काम

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 11:51 PM (IST)

    परेरा को अंतरराष्ट्रीय वेब श्रृंखला में भूमिका देने के बहाने दुबई भेजा गया और वापिस आते समय उसे ड्रग्स से भरी ट्रॉफी दी गई। इस पर उसे शारजाह एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वह एक अप्रैल से शारजाह सेंट्रल जेल में है।

    Hero Image
    आरोपी बदला लेने के लिए चार अन्य व्यक्तियों को भी इसी तरह फंसाने की कोशिश कर चुका है।

    मुंबई, मिड डे ( फैजान खान)। शारजाह हवाई अड्डे में ट्रॉफी में ड्रग्स छिपाने के आरोप में पकड़ी गई सड़क 2 फेम क्रिसेन परेरा के मामले में मुंबई पुलिस की जांच में बड़ी साजिश सामने आई है। मामले की जांच के बाद, मुंबई क्राइम ब्रांच ने बोरीवली में एक व्यक्ति और उसके सहयोगी का पता लगाया है, जिन्होंने अभिनेत्री और मॉडल को फंसाने के लिए उसकी ट्रॉफी में ड्रग्स रखे थे। इस अपराध का मास्टरमाइंड अभिनेत्री की मां से बदला लेना चाहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, परेरा को अंतरराष्ट्रीय वेब श्रृंखला में भूमिका देने के बहाने दुबई भेजा गया और वापिस आते समय उसे ड्रग्स से भरी ट्रॉफी दी गई। इस पर उसे शारजाह एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वह एक अप्रैल से शारजाह सेंट्रल जेल में है। आरोपी बदला लेने के लिए चार अन्य व्यक्तियों को भी इसी तरह फंसाने की कोशिश कर चुका है।

    चार और लोगों को भी फंसाने की कोशिश

    आरोपियों की पहचान एंथनी पॉल (35) और राजेश बुभाटे उर्फ रवि के रूप में हुई है। पता चला है कि पॉल इस मामले का मास्टरमाइंड है और परेरा की मां प्रेमिला के उसकी बहन के साथ छिटपुट झगड़े हुए थे। अपराध शाखा के अनुसार, आरोपी ने अपने पिछले चार शिकारों केन रॉड्रिक्स, क्लेटन, मुनिशा और ऋषिकेश पांड्या को फंसाने के लिए भी यही तरीका अपनाया था। सभी से अंतर्राष्ट्रीय वेब श्रृंखला में भूमिकाओं का वादा किया गया। इनमें से तीन को ड्रग्स सौंपे जाने का अंदेशा हो गया और वे ड्रग्स फेंककर वापस मुंबई लौट आए जबकि क्लेटन और परेरा को गिरफ्तार कर लिया गया।

    अभिनेत्री और दूसरे पीड़ित को वापस भारत लाया जाएगा

    मुंबई अपराध शाखा का कहना है कि अभी तक, हमें किसी सिंडिकेट के सुबूत नहीं मिले हैं। आरोपी ने पीड़ितों से बदला लेने के लिए ऐसा किया क्योंकि उसे उनमें से प्रत्येक से कोई समस्या थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और आगे जांच की जा रही है। अधिकारी अब परेरा और क्लेटन को वापस भारत लाने के लिए कानूनी उपाय कर रहे हैं।