Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50-50 लाख की आर्थिक मदद, परिजनों को सरकारी नौकरी; पहलगाम के पीड़ितों के लिए सीएम फडणवीस का एलान

    22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। मृतकों में 6 लोग महाराष्ट्र के निवासी थे। सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के रहने वाले छह लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 29 Apr 2025 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    पहलगाम के पीड़ितों के लिए सीएम फडणवीस ने किया 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद का एलान। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए। इस हमले में महाराष्ट्र के भी छह लोगों की जान गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले में मारे गए महाराष्ट्र के रहने वाले छह लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी। इसके साथ मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। इस बात की जानकारी राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को दी।

    हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता

    जानकारी दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार पिछले सप्ताह पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए छह राज्य निवासियों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देगी।

    सीएम फडणवीस ने कहा कि इसके अलावा महाराष्ट्र के मारे गए पर्यटकों के परिजनों को नौकरी भी दी जाएगी। सीएम ने कहा कि राज्य प्रशासन शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी तरह से एकजुटता से खड़ा है।

    कैबिनेट बैठक के बाद सीएम ने दी जानकारी

    जानकारी हो कि कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता देने का फैसला किया है।

    गौरतलब है कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर दूसरे राज्यों के पर्यटक थे। मृतकों में से 6 महाराष्ट्र के थे। जिसमें तीन ठाणे जिले के डोंबिवली से थे। वहीं, दो पुणे शहर से और एक नवी मुंबई के पनवेल से था।

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोलने पर पीट-पीटकर हत्या, कर्नाटक के गृह मंत्री बोले- ये मॉब लिंचिंग का मामला

    यह भी पढ़ें: Assam: पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में अब तक 27 लोग गिरफ्तार, एक विधायक भी शामिल