Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोटरी क्लब और चिराग फाउंडेशन मिलकर बदलेंगे 13000 लोगों का जीवन, पालघर के ग्रामीणों को मिलेगा सौर ऊर्जा का लाभ

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 04:03 PM (IST)

    रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे (RCB) और चिराग फाउंडेशन एक बार फिर लोगों की बड़े स्तर पर मदद करने जा रहे हैं। RCB और चिराग ग्रामीण विकास फाउंडेशन अपनी 40वीं एकीकृत ग्राम विकास परियोजना पूरी करेंगे जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। ये परियोजना पालघर जिले के सुदूर चंद्र गांव में पूरी होगी और यह ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली है। इससे 723 ग्रामीणों को व्यक्तिगत सौर लैंप से निरंतर रोशनी मिलेगी।

    Hero Image
    रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे और चिराग फाउंडेशन की बड़ी पहल। (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे (RCB) और उसके सहयोगी चिराग फाउंडेशन एक बार फिर लोगों की बड़े स्तर पर मदद करने जा रहे हैं। RCB और चिराग ग्रामीण विकास फाउंडेशन 13 फरवरी को अपनी 40वीं एकीकृत ग्राम विकास परियोजना पूरी करेंगे, जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालघर के चंद्र गांव के लोगों की बदलेगी जिंदगी

    रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे के अध्यक्ष सत्यन इसरानी ने कहा कि ये परियोजना पालघर जिले के सुदूर चंद्र गांव में पूरी होगी और यह ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली है। इससे 723 ग्रामीणों को व्यक्तिगत सौर लैंप से निरंतर रोशनी मिलेगी। 40 गांवों का मतलब 13088 लोगों का जीवन बदल जाएगा।

    सौर ऊर्जा की मदद से होगी खेती

    यही नहीं, सौर लिफ्ट सिंचाई का उपयोग करके 15 किसान परिवारों को सिंचाई के लिए साल भर पानी मिलेगा और 15 एकड़ से अधिक भूमि पर खेती की जा सकेगी। वहां रह रहे परिवारों को प्रतिदिन 2500 लीटर पीने का पानी मिलेगा। संस्था ने इसी के साथ साफ पानी सुनिश्चित करने के लिए हर घर में वाटर फिल्टर लगाए जाएंगे। 

    बढ़ेगी सुरक्षा, सौर ऊर्जा चालित स्ट्रीट लाइट लगेंगी 

    सत्यन इसरानी ने आगे बताया कि 23 सौर ऊर्जा चालित स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। इससे सुरक्षा बढ़ेगी और ग्रामीणों को अब सांप और बिच्छू के काटने का डर भी नहीं रहेगा। वहीं, सौर ऊर्जा की मदद से प्राथमिक विद्यालय में 22 लड़कियों सहित 40 बच्चों को स्मार्ट टीवी पर पढ़ाया जाएगा। 

    इसके अलावा, सौर ऊर्जा अब यह सुनिश्चित करेगी कि गांव की आंगनवाड़ी में 28 लड़कियों सहित 52 बच्चों को पूरे साल भर आकर्षक बुनियादी शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण मिले।

    इसरानी ने आगे बताया कि यह सब इंडियन ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और नारायण परिवार द्वारा उनकी मां सीता नारायण की स्मृति में दिए गए वित्तीय सहयोग के कारण संभव हुआ है। इसी के साथ 16 फरवरी को सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से भोयेपाड़ा, वानीपाड़ा और गावथन गांवों में एक और ग्राम विकास परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा।

    ग्रामीण भारत का हो रहा विकास 

    उधर, चिराग ग्रामीण विकास फाउंडेशन की संस्थापक प्रतिभा पाई ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे के साथ हम सौर ऊर्जा का उपयोग करके ग्रामीण भारत के विकास के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं और यह मील का पत्थर साबित हो रहा है।