Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हां मैंने गलती की,' रणवीर इलाहाबादिया ने पुलिस के सामने उगला सच; शो में जाने की वजह भी बताई

    रणवीर इलाहाबादिया की साइबर सेल के सामने पेशी हुई। इस दौरान उन्होंने अपनी गलती मानी है। रणवीर इलाहाबादिया से पुलिस ने 4 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने कहा उनसे सच में बहुत बड़ी गलती हुई है। उन्होंने कहा शो में जाने के लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है। साथ ही शो में जाने की वजह भी बताई।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 26 Feb 2025 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ जारी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के दौरान अभद्र टिप्पणी करने वाले रणवीर इलाहाबादिया का मामला तूल पकड़ रहा है। महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी गलती मानी है। हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया की साइबर सेल के सामने पेशी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर इलाहाबादिया से पुलिस ने 4 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने कहा, उनसे सच में बहुत बड़ी गलती हुई है। एक अधिकारी ने साइबर सेल को लेकर और जानकारी देते हुए कहा, आशीष चंचलानी, जो एक यूट्यूबर भी हैं। महाराष्ट्र साइबर के समक्ष अपने और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज अश्लीलता के मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए अलग-अलग पेश हुए।

    रणवीर ने शो के लिए कितने पैसे?

    पूछताछ के दौरान रणवीर ने आगे कहा, समय रैना उनका दोस्त है और वह केवल उनके लिए ही शो में गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने शो में जाने लेने के लिए कोई पैसा नहीं लिया। महाराष्ट्र साइबर ने मंगलवार को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के संबंध में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा का बयान दर्ज किया।

    इन लोगों से भी पूछताछ

    • महाराष्ट्र साइबर में दर्ज अश्लीलता मामले में मखीजा का नाम भी शामिल है।
    • अधिकारियों ने 27 फरवरी को अभिनेत्री राखी सावंत को भी तलब किया है, जो शो में गेस्ट के रूप में शामिल हुई थीं।
    • रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर ने अभी तक समय रैना का बयान दर्ज नहीं किया है।
    • असम पुलिस इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ अश्लीलता मामले की भी जांच कर रही है।

    रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

    रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर पिछले हफ्ते सुनवाई भी हुई। जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मामले पर सुनवाई की थी। कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त टिप्पणी की। हालांकि, अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।

    कोर्ट ने कहा था कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का दलील हम क्या सुनें। अदालत ने कहा,'जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा।'

    यह भी पढ़ें: 'दिमाग में गंदगी', रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; 10 प्वाइंट में समझें राहत क्यों दी?