Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: राज ठाकरे की सीधी चेतावनी, बोले- 'बैंकों में मराठी का इस्तेमाल करें...नहीं तो तेज होगा आंदोलन'

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 10 Apr 2025 11:30 PM (IST)

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शीर्ष बैंक निकाय से कहा है कि वह बैंकों को निर्देश दे कि वे आरबीआई के मानदंडों के अनुसार अपनी सेवाओं में मराठी का उपयोग करें अन्यथा मनसे अपना आंदोलन तेज करेगी। राज ठाकरे ने आईबीए को लिखे पत्र में कहा कि आप बैंकों को (सेवाओं में) मराठी का उपयोग करने के लिए आवश्यक निर्देश दें।

    Hero Image
    बैंकों को मराठी के उपयोग का निर्देश नहीं देने पर आंदोलन तेज करेगी मनसे: राज ठाकरे (फाइल फोटो)

     पीटीआई, मुंबई। तमिलनाडु के बाद अब महाराष्ट्र में भी भाषा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शीर्ष बैंक निकाय से कहा है कि वह बैंकों को निर्देश दे कि वे आरबीआई के मानदंडों के अनुसार अपनी सेवाओं में मराठी का उपयोग करें, अन्यथा मनसे अपना आंदोलन तेज करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बैंक संघ को राज ठाकरे ने सौंपा पत्र

    मनसे नेताओं द्वारा बुधवार को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) को सौंपे गए पत्र में ठाकरे ने यह भी कहा कि यदि बैंक अपनी सेवाओं में तीन भाषा फार्मूले — अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषा (महाराष्ट्र के मामले में मराठी) का पालन नहीं करते हैं तो कानून- व्यवस्था खराब होने के लिए बैंक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

    ठाकरे ने पत्र में कही ये बात

    ठाकरे ने आईबीए को लिखे पत्र में कहा कि आप बैंकों को (सेवाओं में) मराठी का उपयोग करने के लिए आवश्यक निर्देश दें, अन्यथा मनसे अपना आंदोलन तेज करेगी और उसके बाद कानून- व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित बैंकों की होगी।

    पत्र में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र और निजी बैंकों में क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग के बारे में एक परिपत्र जारी किया है, लिहाजा बैंकों में बोर्ड तीन भाषाओं — हिंदी, अंग्रेजी और उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा में होने चाहिए। पत्र में कहा गया है कि यहां तक ​​कि सेवाएं भी तीन भाषाओं में होनी चाहिए।

    राज ठाकरे शनिवार को आंदोलन रोकने को कहा था

    इससे पहले, ठाकरे ने शनिवार को मनसे कार्यकर्ताओं से बैंकों और अन्य प्रतिष्ठानों में मराठी के उपयोग को लागू करने के लिए आंदोलन को फिलहाल रोकने के लिए कहा था। ठाकरे ने कहा था कि हमने इस मुद्दे पर पर्याप्त जागरूकता पैदा कर दी है।

    कई बार हो चुका है विवाद

    आंदोलन के बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा कि मनसे कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले लोग बैंक शाखाओं में जाकर कर्मचारियों को धमका रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को अपनी गुड़ी पड़वा रैली में, ठाकरे ने आधिकारिक कामकाज के लिए मराठी को अनिवार्य बनाने के अपनी पार्टी के रुख को दोहराया था।