Singapore Airlines के विमान में टपका वर्षा का पानी, गीली सीटों पर बैठकर यात्रियों को करनी पड़ी यात्रा
सिंगापुर एयरलाइन की 11 दिसंबर की सिंगापुर-मुंबई उड़ान में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। कई यात्रियों ने विमान की संरचना में दरार या छेद होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में वर्षा के चलते विमान में पानी टपक रहा था। विमान में सवार रहे सिद्धेश वर्तक नामक यात्री ने केबिन क्रू से इसकी शिकायत की थी।
प्रसून चौधरी (मिड-डे), मुंबई। सिंगापुर एयरलाइन की 11 दिसंबर की सिंगापुर-मुंबई उड़ान में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। कई यात्रियों ने विमान की संरचना में दरार या छेद होने की शिकायत की। इसके बावजूद उड़ान संचालित की गई।
उन्होंने कहा कि सिंगापुर में वर्षा के चलते विमान में पानी टपक रहा था। इसके चलते कई सीटें गीली हो गई थीं। एयरलाइन ने इसके लिए यात्रियों से माफी मांगी है। विमान में सवार रहे सिद्धेश वर्तक नामक यात्री ने केबिन क्रू से इसकी शिकायत की थी।
विमान के अंदर लगातार पानी टपक रहा था
उन्होंने कहा,"उड़ान के समय सिंगापुर में भारी वर्षा हो रही थी। विमान के अंदर लगातार पानी टपक रहा था। इसके चलते मेरे समेत कई यात्री काफी असहज हो गए थे और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई थी।हैरानी तब हुई, जब क्रेबिन क्रू ने कंबल ओढ़कर गीली सीटों पर बैठने को कहा। इसके लिए टिशू पेपर का उपयोग करना पड़ा। हालांकि हम सुरक्षित मुंबई पहुंच गए।'
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पोर्टल पर मामले पर शिकायत की गई
उन्होंने इस घटना का एक वीडियो साझा किया है। इस यात्री ने सिंगापुर एयरलाइन के साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पोर्टल पर भी इस घटना को लेकर शिकायत की है।
इधर, सिंगापुर एयरलाइन ने पानी टपकने की बात मानी और कहा,"भारी वर्षा के चलते एयरबस ए380 विमान में पानी का रिसाव हुआ। इकोनमी क्लास की 20 सीटें प्रभावित हुईं। उड़ान के थोड़ी देर बाद ही पानी टपकना बंद हो गया था। 20 प्रभावित यात्रियों से माफी मांगते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।