Pune Porsche Accident: एनसीपी विधायक की पत्नी को याद आया पुराना दर्द, कार चलाने वाले लड़के पर लगाए आरोप, कहा- मेरे बेटे को...
पुणे पोर्श कार दुर्घटना का आरोपी एनसीपी विधायक प्राजक्ता तानपुरे के बेटे को परेशान करता था। विधायक की पत्नी ने बताया कि आरोपी और उसके दोस्त उनके बेटे को स्कूल में काफी प्रताड़ित करते थे। इस मामले की शिकायत उनके माता-पिता से भी शिकायत की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ था। फिर उन्होंने अपने बेटे का स्कूल ही बदलवा दिया था।

आईएएनएस, पुणे। पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। एक नाबालिग ने 20 मई को अपने पिता की पोर्शे कार को तेज गति से चलाते हुए दो लोगों की जान ले ली। वहीं, अब एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक प्राजक्ता तानपुरे की पत्नी ने पुणे पोर्श कार दुर्घटना के आरोपी नाबालिग से जुड़ा किस्सा शेयर किया है और बताया कि आरोपी ने स्कूल में उनके बेटे को काफी परेशान किया था।
विधायक की पत्नी ने सोशल मीडिया पर बताया अपना दर्द
विधायक की पत्नी सोनाली तानपुरे ने बुधवार को सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्हें वे दिन फिर से याद आ गए, जब पुणे पोर्श कार दुर्घटना का आरोपी ने उनके बेटे के साथ एक ही कक्षा में पढ़ रहा था। उस समय, मेरे बेटे को आरोपी ने और उसके कुछ दोस्तों ने काफी परेशान किया था।
बदलना पड़ा बेटे का स्कूल
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की शिकायत उनके माता-पिता से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ था। सोनाली ने दुख व्यक्त करते हुए कहा। अंत में, कोई विकल्प नहीं बचा था, तानपुरे परिवार ने अपने बेटे की प्रताड़ना से बचने के लिए उसका स्कूल बदलने का फैसला किया।
सोनाली ने बताया कि उन दर्दनाक घटनाओं के निशान आज भी उनके (बेटे के) मन पर हैं। यदि माता-पिता ने समय रहते अपने बच्चे की बुरी प्रवृत्तियों पर ध्यान दिया होता, तो इतना भयानक अपराध नहीं होता। सोनाली ने पोर्श दुर्घटना पर कहा कि इस घटना ने महाराष्ट्र को हिलाकर रख दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।