Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्किए का बहिष्कार करने वाले व्यापारी को मिली धमकी, CM फडणवीस बोले- 'किसी से डरने की जरूरत नहीं'

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:00 PM (IST)

    पुणे के एक सेब व्यापारी जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किए और अजरबैजान का बहिष्कार किया को धमकी भरा वायस मेल मिला है। भारत-पाक तनाव के बीच इन देशों से फल आयात बंद करने के फैसले के बाद उन्हें यह धमकी मिली। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यापारियों की राष्ट्र प्रथम नीति की सराहना की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में तुर्किए का विरोध करने वाले व्यापारी को मिली धमकी। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मदद करने वाले देश तुर्किए एवं अजरबैजान का बहिष्कार करनेवाले पुणे के एक सेब व्यापारी को आज एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा वायस मेल प्राप्त हुआ है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यापारियों द्वारा राष्ट्र प्रथम की नीति अपनाने पर उनकी सराहना की है, और उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान को तुर्किए और अजरबैजान का समर्थन हासिल होने के बाद पुणे की कृषि उपज मंडी समिति (मार्केटयार्ड) के व्यापारियों ने इन दोनों देशों से फलों का आयात बंद करने का फैसला किया है। उनकी इस घोषणा के बाद ही गुरुवार की सुबह एक व्यापारी के फोन पर वायस संदेश भेज पर उसे धमकाने की कोशिश की गई है।

    अज्ञात नंबर से आए धमकी भरे कॉल

    मंडी समिति के सेब व्यापारी सुयोग झेंडे का कहना है कि आज सुबह नौ बजे से ही उनके फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आ रहे थे, जिसे उन्होंने नहीं उठाया। बाद में उन्हें फोन पर एक ऑडियो संदेश भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि तुम पाकिस्तान या तुर्किए का कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। सुयोग झेंडे के अनुसार, इस संदेश का उत्तर भी उन्होंने ऑडियो संदेश से ही दे दिया है। बाद में व्यापारियों ने इस घटना की सूचना पुणे पुलिस को दे दी है, और तुर्किए से आयातित सेब सड़क पर फेंककर अपना विरोध भी दर्ज किया है।

    इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फल व्यापारियों की ‘राष्ट्र प्रथम’ की नीति की सराहना करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है। राज्य गृहमंत्रालय के प्रभारी मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं उन सभी व्यापारियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने तुर्की से आयात के बहिस्कार का फैसला किया है। इस समय हमारा रुख ‘राष्ट्र प्रथम’ का होना चाहिए।

    सीएम फडणवीस ने कही ये बात

    सीएम फडणवीस ने कहा कि इस समय न केवल पहलगाम में हत्या की साजिश रचनेवालों को, बल्कि उनका समर्थन करनेवालों को भी सबक सिखाना चाहिए। मैं नागरिकों के बीच राष्ट्र प्रथम की इस भावना का स्वागत करता हूं।

    किसी भी धमकी से डरने की जरूरत नहीं: फडणवीस

    पुणे के एक व्यापारी को धमकी भरा वायस संदेश आने पर फडणवीस ने कहा कि किसी धमकी से डरने की जरूरत नहीं है। भारत एक ऐसा देश है, जिसने पाकिस्तान में घुसकर उसे तबाह कर दिया है।

    अब न्यूयार्क टाइम्स जैसे अखबार ने भी पाकिस्तान की सैटेलाइट तस्वीरें प्रकाशित कर उसे बेनकाब कर दिया है। जबकि पाकिस्तान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सका। किसी को भी खोखली धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी। सभी को राष्ट्र प्रथम के रुख पर अडिग रहने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें: Turkiye पर हो गया बड़ा एक्शन, भारत सरकार ने Celebi Airport सर्विसेज का सिक्योरिटी क्लियरेंस किया रद

    comedy show banner
    comedy show banner