Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pune: आइसक्रीम में इंसानी उंगली मिलने के मामले में FSSAI का बड़ा एक्शन, रद्द किया कपंनी का लाइसेंस

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 11:16 AM (IST)

    पुणे में डॉक्टर की आइसक्रीम में उंगली मिलने के मामले में एफएसएसएआई ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी युम्मो का लाइसेंस रद्द क ...और पढ़ें

    Hero Image
    FSSAI ने इंसानी उंगली मामले में आइसक्रीम फैक्ट्री के परिसर की जांच की (file photo)

    एएनआई, मुंबई। पुणे में आइसक्रीम में उंगली मिलने वाला मामला तूल पकड़ रहा है। अब एफएसएसएआई पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय ने आइसक्रीम कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। एफएसएसएआई (FSSAI) ने बताया, एफएसएसएआई के पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय की एक टीम की तरफ से आइसक्रीम निर्माता के परिसर की जांच की गई, जिसके बाद आईसक्रीम कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। हालांकि इस मामले में अभी तक फोरेंसिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफएसएसएआई ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आइसक्रीम की डिलीवरी करने वाली आइसक्रीम निर्माता इंदापुर, पुणे में स्थित है और उनके पास केंद्रीय लाइसेंस भी है। आगे की जांच के लिए एफएसएसएआई टीम ने फैक्ट्री के परिसर से सैंपल भी लिए।

    फोरेंसिक जांच के लिए भेजी गई उंगली

    दरअसल मुंबई के मलाड में एक डॉक्टर ने आइसक्रीम ऑनलाइन ऑर्डर की, जब उन्होंने आइसक्रीम की पहली बाइट ली तो उन्हें खाते समय मुंह में कुछ असामान्य महसूस हुआ और जब उन्होंने ठीक से जांच की तो उन्हें उंगली जैसा मांस दिखाई दिया। इसके बाद इस घटना की जानकारी मलाड पुलिस को दी गई और मलाड पुलिस ने उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा और आइसक्रीम ब्रांड, युम्मो के प्रबंधकीय कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    'पहली बार में लगा अखरोट खा रहा'

    सोशल मीडिया पर डॉक्टर ने आइसक्रीम को लेकर हुए हादसे के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, जब मैंने आइसक्रीम की पहली बाइट ली तो मुझे मुंह में कुछ अखरोट जैसा महसूस हुआ, उन्होंने कहा, मुझे लगा मेरे मुंह में कोई अखरोट या चॉकलेट जैसी कोई ठोस चीज आ गई है। लेकिन जब ये ज्यादा ही सख्त लगा तो मैंने इसे थूक दिया और देखा ये तो उंगली का टुकड़ा है। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत टुकड़े को आइसपैक में डाल दिया, जिससे पुलिस को दिखाया जा सके।

    यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav : 'बिहारवासियों से आग्रह है...', तेजस्वी ने अचानक कर दी भावुक अपील; NDA नेता अब क्या देंगे जवाब?

    यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान! अब देर से कार्यालय पहुंचना पड़ेगा भारी; केंद्र सरकार ने दी ये चेतावनी