Pune: आइसक्रीम में इंसानी उंगली मिलने के मामले में FSSAI का बड़ा एक्शन, रद्द किया कपंनी का लाइसेंस
पुणे में डॉक्टर की आइसक्रीम में उंगली मिलने के मामले में एफएसएसएआई ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी युम्मो का लाइसेंस रद्द क ...और पढ़ें

एएनआई, मुंबई। पुणे में आइसक्रीम में उंगली मिलने वाला मामला तूल पकड़ रहा है। अब एफएसएसएआई पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय ने आइसक्रीम कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। एफएसएसएआई (FSSAI) ने बताया, एफएसएसएआई के पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय की एक टीम की तरफ से आइसक्रीम निर्माता के परिसर की जांच की गई, जिसके बाद आईसक्रीम कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। हालांकि इस मामले में अभी तक फोरेंसिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
एफएसएसएआई ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आइसक्रीम की डिलीवरी करने वाली आइसक्रीम निर्माता इंदापुर, पुणे में स्थित है और उनके पास केंद्रीय लाइसेंस भी है। आगे की जांच के लिए एफएसएसएआई टीम ने फैक्ट्री के परिसर से सैंपल भी लिए।
फोरेंसिक जांच के लिए भेजी गई उंगली
दरअसल मुंबई के मलाड में एक डॉक्टर ने आइसक्रीम ऑनलाइन ऑर्डर की, जब उन्होंने आइसक्रीम की पहली बाइट ली तो उन्हें खाते समय मुंह में कुछ असामान्य महसूस हुआ और जब उन्होंने ठीक से जांच की तो उन्हें उंगली जैसा मांस दिखाई दिया। इसके बाद इस घटना की जानकारी मलाड पुलिस को दी गई और मलाड पुलिस ने उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा और आइसक्रीम ब्रांड, युम्मो के प्रबंधकीय कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
'पहली बार में लगा अखरोट खा रहा'
सोशल मीडिया पर डॉक्टर ने आइसक्रीम को लेकर हुए हादसे के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, जब मैंने आइसक्रीम की पहली बाइट ली तो मुझे मुंह में कुछ अखरोट जैसा महसूस हुआ, उन्होंने कहा, मुझे लगा मेरे मुंह में कोई अखरोट या चॉकलेट जैसी कोई ठोस चीज आ गई है। लेकिन जब ये ज्यादा ही सख्त लगा तो मैंने इसे थूक दिया और देखा ये तो उंगली का टुकड़ा है। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत टुकड़े को आइसपैक में डाल दिया, जिससे पुलिस को दिखाया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।