Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे पकड़ा गया पुणे दुष्कर्म का आरोपी? जिसे पुलिस की 13 टीमें, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड भी खोज नहीं सके

    पुणे में सरकारी बस में 26 साल की महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तीन दिनों से गन्ने के खेतों में छिपा था। पुलिस की 13 टीमें उसकी तलाश में जुटी थी। डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की भी मदद ली जा रही थी। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराया। अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 28 Feb 2025 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    पुणे दुष्कर्म का आरोपी पकड़ा गया। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, पुणे। पुणे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 3 दिन बाद पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। खोजी कुत्ते, ड्रोन और 100 से अधिक पुलिसवालों की टीम उसे खोज नहीं पाई। पिछले तीन दिनों से खेतों में छिपे आरोपी ने कुछ ऐसा किया कि पुलिस का उस तक पहुंचना आसान हो गया। अब मेडिकल जांच के बाद पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात के बाद भाग गया था गांव

    मंगलवार की सुबह पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर सरकारी बस के अंदर 26 साल की महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था। हैवानियत की इस वारदात को हिस्ट्रीशीटर दत्ताराय रामदास गाडे ने अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी शिरुर तहसील स्थित अपने गांव चला गया था। तब से पुलिस की 13 टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं।

    गन्ने के खेत में छिपा था आरोपी

    वारदात के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था। मगर पुलिस टीम उसके गांव तक पहुंचने में सफल रही। आरोपी गन्ने के खेत में छिपा था। एक अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को पकड़ने के लिए गुनात गांव में ड्रोन और डॉग स्क्वॉड तैनात किया और 13 टीमें तलाशी में जुटीं। हालांकि रात में ड्रोन और डॉग स्क्वॉड से गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान को रोक दिया गया।

    इस वजह से पकड़ा गया आरोपी

    आरोपी खाना और पानी मांगने गांव के एक घर गया था। इसकी सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दे दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें सूचना मिली कि आरोपी खाना और पानी मांगने एक घर में आया है। हम मौके पर पहुंचे। मगर वह भागने में कामयाब रहा। घर के लोगों ने उसे पानी की एक बोतल दी थी।

    परिवार ने पुलिस को इलाके में आरोपी के होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी के मुताबिक आरोपी को एक धान के खेत में छिपा देखा गया। इसके बाद उसे पकड़ने में सफलता मिली।

    आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक केस

    आरोपी दत्ताराय रामदास के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिलों में आधा दर्जन चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के मामलों दर्ज हैं। वह 2019 से जमानत पर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रात में दो बजे पुणे लाया गया। उसे मेडिकल जांच को भेजा गया। इसके बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तारी दर्ज की गई।

    यह भी पढ़ें: मार्च में संसद में पेश होगा वक्फ विधेयक, 14 बदलावों पर कैबिनेट की मुहर; जानिए क्या-क्या बदलने वाला है

    यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! हिंडन एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट, कल से गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए उड़ान शुरू