Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी राष्ट्रीय युवा महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, 12 से 16 जनवरी तक होगा आयोजन

    Updated: Fri, 05 Jan 2024 06:30 AM (IST)

    राष्ट्रीय युवा महोत्सव 1995 में राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआइसी) कार्यक्रम के तहत एक प्रमुख गतिविधि के रूप में शुरू हुआ था। नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संगठनों के सहयोग से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार के आयोजन में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग आठ हजार प्रतिभागी और कई टीमें भाग लेंगी।

    Hero Image
    पीएम मोदी राष्ट्रीय युवा महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर महाराष्ट्र के तीर्थ नगर नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। 12 से 16 जनवरी तक होने वाले इस युवा महोत्सव के 27वें संस्करण में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय युवा महोत्सव 1995 में राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआइसी) कार्यक्रम के तहत एक प्रमुख गतिविधि के रूप में शुरू हुआ था। नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संगठनों के सहयोग से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार के आयोजन में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग आठ हजार प्रतिभागी और कई टीमें भाग लेंगी।

    इस आयोजन की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन सहित अन्य लोग शामिल थे। उद्घाटन समारोह नासिक के तपोवन मैदान में आयोजित किया जाएगा।