PM Awas Yojana: गरीबों के लिए घर बनाना होगा आसान, फडणवीस सरकार देगी 50 हजार की सब्सिडी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में घरों के निर्माण के लिए महाराष्ट्र सरकार 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देगी। महाराष्ट्र सरकार की इस मदद के बाद प्रत्येक घर के लिए फंडिंग 2.1 लाख रुपये हो जाएगी। इस बात की घोषणा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की है। राज्य में 10 लाख आवासीय इकाइयों के लिए पहली किस्त वितरित की गई।

पीटीआई, मुंबई। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के घरों के लिए महाराष्ट्र सरकार 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देगी जिससे प्रत्येक घर के लिए फंडिंग 2.1 लाख रुपये हो जाएगी।
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री जय कुमार गोर ने रविवार को धाराशिव में कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है और 2025-26 के बजट में सब्सिडी का प्रविधान कर दिया गया है। इस अतिरिक्त सब्सिडी का खर्च राज्य सरकार ही वहन करेगी।
महाराष्ट्र में बनाए जाएंगे 20 लाख घर
उन्होंने बताया कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 10 लाख आवासीय इकाइयों के लिए पहली किस्त वितरित की गई। महाराष्ट्र को देश में सबसे बड़ा 20 लाख घरों का लक्ष्य मिला है।
बाकी घरों के लिए धन वितरण जल्द
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 100 दिवसीय कार्यक्रम के पहले 45 दिनों में सौ प्रतिशत आवासीय आवेदनों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। गोर ने कहा कि अगले 15 दिनों में सरकार शेष 10 लाख घरों के लिए धन का वितरण शुरू कर देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।