Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: काला जादू के चक्कर में माता-पिता ने पांच साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 02:49 PM (IST)

    Maharashtra काला जादू के चक्कर में माता-पिता ने अपनी पांच साल की बेटी को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने बच्ची के पिता मां और चाची को गिरफ्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाराष्ट्र में काला जादू के चक्कर में पांच साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। फाइल फोटो

    नागपुर, एजेंसी। Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में काला जादू (Black Magic) के चक्कर में माता-पिता ने अपनी पांच साल की बेटी को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात की है। पुलिस ने बच्ची के पिता सिद्धार्थ चिमने (45), मां रंजना (42) और चाची प्रिया बंसोड़ (32) को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काला जादू कर वीडियो बनाया

    समाचार एजेंसी प्रेट्र के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुभाष नगर निवासी सिद्धार्थ एक यूट्यूब चैनल चलाता है। पिछले महीने गुरु पूर्णिमा पर वह अपनी पत्नी और दो बेटियों पांच और 16 साल की उम्र के साथ तकलघाट इलाके में एक दरगाह गया था। तभी से सिदार्थ को अपनी छोटी बेटी के व्यवहार परिवर्तन महसूस कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि सिद्धार्थ का मानना ​​था कि वह कुछ बुरी ताकतों के प्रभाव में है। सिद्धार्थि ने बुरी ताकतों को भगाने के लिए 'काला जादू' करने का फैसला किया। बच्ची के माता-पिता और चाची ने रात में काला जादू कर उसका वीडियो भी बना लिया, जिसे बाद में पुलिस ने उनके फोन से बरामद कर लिया। वीडियो में आरोपित रो रही लड़की से कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि बच्ची प्रश्नों को समझने में असमर्थ थी और उनका उत्तर नहीं दे सकी।

    पिटाई से बेहोश हुई बच्ची

    अधिकारी के मुताबिक, काला जादू के दौरान तीनों आरोपितों ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा और बच्ची को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपित शनिवार की सुबह बच्ची को एक दरगाह पर ले गया। बाद में वे उसे सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल ले गए और वहां से भाग गए।अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड को संदेह हुआ और उसने अपने मोबाइल फोन पर उनकी कार की तस्वीर खींच ली। उन्होंने बताया कि अस्पताल के डाक्टरों ने बाद में बच्ची को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी।

    ऐसे हुई गिरफ्तारी

    फोटो में कैद वाहन पंजीकरण संख्या के आधार पर आरोपितों की पहचान की गई। राणा प्रताप नगर थाने के अधिकारी आरोपित के घर पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र रोकथाम और मानव बलि और अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं और काला जादू अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।