Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nagpur: आरएसएस मुख्‍यालय में विजयदशमी कार्यक्रम का आयोजन, पहली बार किसी महिला को बनाया मुख्‍य अतिथि

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 08:42 AM (IST)

    आरएसएस के नागपुर स्थित मुख्‍यालय में विजयदशमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्‍य अतिथि के तौर पर माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही संतोष यादव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित हुए।

    Hero Image
    विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्‍यालय पर कार्यक्रम का आयोजन

    नागपुर, एजेंसी। हर साल विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)अपने नागपुर स्थित मुख्‍यालय (RSS headquarters Nagpur)  पर कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस बार विजयदशमी के इस समारोह में मुख्‍य अतिथि के तौर पर माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही संतोष यादव, (Santosh Yadav) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)  उपस्थित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक इस बार का ये कार्यक्रम इसलिए भी खास रहा क्‍योंकि इस आरएसएस ने इतिहास के 92 वर्षो में पहली बार मुख्‍य अतिथि के तौर पर किसी महिला का आमंत्रित किया है।

    इस अवसर पर बेहद खास होता है RSS प्रमुख का भाषण

    अपने 100 वर्ष पूरा करने वाला है संघ

    बता दें कि आरएसएस अपने 100 वर्ष पूरे करने वाला है ऐसे में वह इन दिनों महिला अधिकारों को लेकर बेहद सक्रिय हो गया है। संघ ने इस पर पर्वतारोही और पद्मश्री विजेता संतोष यादव को विजयदशमी के कार्यक्रम में आमंत्रित किया, इसमें स्‍वयं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहे।

    दो बार एवरेस्‍ट फतह कर चुकी हैं संतोष यादव

     इस बार की मुख्‍य अतिथि बनी संतोष यादव ऐसी पहली महिला पर्वतारोही हैं जो दो बार एवरेस्‍ट फतह कर चुकी हैं। मई 1992 में संतोष पहली बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची थी और उसके बाद मई 1993 में दूसरी बार संतोष ने एवरेस्‍ट फतह किया था। संतोष यादव को 1994 में नेशनल एडवेंचर अवार्ड और 2000 में पद्मश्री से भी सम्‍मानित किया गया था।

    यह भी पढ़ें-

    फिल्‍म 'आदिपुरुष' के टीजर पर मप्र के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने जतायी आपत्ति, कहा- जल्‍द हटाओ विवादित सीन