Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में हटाया गया औरंगजेब के साथ लगा उद्धव ठाकरे का होर्डिंग, पोस्टर वॉर से गरमाई सियासत

    Maharashtra Politics मुंबई की सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर के साथ औरंगजेब की तस्वीर वाली होर्डिंग को हटाया गया। उद्धव ठाकरे के महाविकास आघाड़ी का हिस्सा बनने के बाद से ही उन्हें बार-बार ऐसी असहज स्थितियों से गुजरना पड़ रहा है जिससे शिवसेना का प्रतिबद्ध वोट बैंक प्रभावित हो सकता है।

    By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 22 Jun 2023 11:18 PM (IST)
    Hero Image
    उद्धव ठाकरे का होर्डिंग हटाया गया (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। मुंबई की सड़कों पर कुछ ऐसे होर्डिंग लगे दिखाई दिए हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर के साथ औरंगजेब की तस्वीर दिखाई दे रही है। हालांकि, इन होर्डिंग्स पर चर्चा शुरू होने के बाद अब इन्हें हटा लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या शिवसेना का वोट बैंक होगा प्रभावित?

    उद्धव ठाकरे के महाविकास आघाड़ी का हिस्सा बनने के बाद से ही उन्हें बार-बार ऐसी असहज स्थितियों से गुजरना पड़ रहा है, जिससे शिवसेना का प्रतिबद्ध वोट बैंक प्रभावित हो सकता है। कुछ माह पहले ही उन्होंने वंचित बहुजन आघाड़ी से अपना राजनीतिक गठबंधन किया था।

    आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर कुछ दिनों पहले ही औरंगाबाद स्थित औरंगजेब की कब्र के दर्शन करके आए। वहां जाकर उन्होंने बयान दिया था कि वह वहां पर्यटक की हैसियत से आए हैं। आंबेडकर ने कहा था कि औरंगजेब ने देश पर 50 साल राज किया है, इस सच को मिटाया नहीं सकता।

    प्रकाश आंबेडकर द्वारा औरंगजेब की कब्र पर जाकर यह बयान देने के बाद ही भाजपा ने उद्धव ठाकरे को घेरना शुरू कर दिया था। माहिम क्षेत्र में एक ऐसा होर्डिंग लगा नजर आया, जिस पर शिवसेना उद्धव गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और प्रकाश आंबेडकर के साथ औरंगजेब की तस्वीर दिखाई दे रही है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि ये होर्डिंग किसकी तरफ से लगाए गए हैं।

    राज्य सरकार के मंत्री दीपक केसरकर ने उद्धव पर तंज कसते हुए कहा है कि हिंदुत्व से समझौता करने वालों को छत्रपति शिवाजी महाराज कभी माफ नहीं करेंगे।