Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों नेता प्रतिपक्ष की भूमिका से मुक्त होना चाहते हैं अजित पवार? बोले- मैं अब करना चाहता हूं संगठन में काम

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 08:21 PM (IST)

    राकांपा नेता अजित पवार पिछले कुछ दिनों से विभिन्न कारणों से चर्चा में रहे हैं। कुछ ही सप्ताह पहले उनके भाजपा में जाने की अफवाहें उड़ी थीं लेकिन उन्हों ...और पढ़ें

    Hero Image
    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। राकांपा के गठन के 24 वर्ष पूरे होने पर मुंबई के षणमुखानंद सभागार में आयोजित समारोह के दौरान राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि वह अब नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से हटकर संगठन में काम करना चाहते हैं। हालांकि, उनके इस बयान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की अभी कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया कि उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका से मुक्त किया जाए, क्योंकि अब वह संगठन में काम करना चाहते हैं।

    BJP में जाने की उड़ी थीं अफवाहें

    अजित पवार पिछले कुछ दिनों से विभिन्न कारणों से चर्चा में रहे हैं। कुछ ही सप्ताह पहले उनके भाजपा में जाने की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन उन्होंने यह कहकर अफवाहों का खंडन कर दिया था कि वह मरते दम तक राकांपा में ही रहेंगे।

    इसके कुछ दिनों बाद ही उनके चाचा एवं राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार द्वारा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पर अपनी पुत्री सुप्रिया सुले एवं प्रफुल्ल पटेल को बैठा दिया गया। तब भी अजित पवार की उपेक्षा किए जाने की चर्चा शुरू हुई, लेकिन अजित पवार ने तब भी यह कहते हुए इस बात का खंडन किया कि वह राष्ट्रीय राजनीति में जाना ही नहीं चाहते थे।

    कौन हैं NCP का प्रदेशाध्यक्ष?

    बुधवार को पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राज्य में राकांपा का मुख्यमंत्री होने की प्रतिबद्धता जताई।

    माना जा रहा है कि इसी प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने के लिए अजित पवार अब संगठन में बड़ी जिम्मेदारी चाहते हैं। फिलहाल राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल हैं। माना जा रहा है कि अजित पवार अब स्वयं यह जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं। लेकिन, अंतिम निर्णय तो उनके चाचा एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के हाथ में है।