Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navi Mumbai: प्रेमी ने 'पार्टी' के बहाने गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर सातवीं मंजिल से दिया धक्का

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 09:55 AM (IST)

    नवी मुंबई में पुलिस ने निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल से नाबालिग लड़की को धक्का देने के आरोप में प्रेमी को गिरफ्तार किया है। नाबालिग की मां ने प्रे ...और पढ़ें

    Hero Image
    नवी मुंबई में नाबालिग लड़की को सातवीं मंजिल से धक्का देने वाले प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    नवी मुंबई, एजेंसी। नवी मुंबई के बेलापुर में एक निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल से गिरने के चलते 16 साल की लड़की की मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस ने रविवार को उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। लड़की की मां ने प्रेमी पर धक्का देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

    एनआरआई तटीय पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद तोरदमल ने कहा कि शिवम नानावरे (20) पर आइपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस ने क्या कहा?

    पुलिस ने कहा कि आठ जून को पनवेल की लड़की शिवम से मिलने उसके बेलापुर स्थित आवास पर गई थी, जहां उन्होंने बीयर पार्टी की योजना बनाई थी। इसके बाद वे कॉमन फ्रेंड साईं कदम (23) के साथ बेलापुर में सुनसान इमारत में चले गए। यहीं पर लड़की की सातवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।

    मां की शिकायत पर दर्ज हुआ हत्या का मामला

    पुलिस ने पहले एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की थी। उसने शिवम और साईं को हिरासत में भी लिया था। मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।