Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक पल, पहले कमर्शियल विमान की हुई सफल लैंडिंग

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 02:59 PM (IST)

    Navi Mumbai airport नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज नया इतिहास बन गया। एयरपोर्ट पर आज पहले कमर्शियल विमान की लैंडिंग हुई। इसके लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। एयरपोर्ट पर इस विमान की लैंडिंग इस लिए भी खास है क्योंकि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अहम विमानन परियोजना मानी जा रही है। इससे रोजगार में भी वृद्धि होगी।

    Hero Image
    Navi Mumbai airport एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग होगी खास। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, नई दिल्ली। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर आज नया इतिहास रचा गया। दरअसल, एयरपोर्ट पर आज पहले कमर्शियल विमान की सफल लैंडिंग हुई, जिसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। विमान की आज दोपहर एयरपोर्ट के उत्तरी गेट साइट पर लैंडिंग हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है इसका उद्देश्य

    एयरपोर्ट पर इस विमान की लैंडिंग इस लिए भी खास है, क्योंकि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अहम विमानन परियोजना मानी जा रही है। आज इस अवसर पर CIDCO और NMIAL के अधिकारी भी मौजूद रहे। 

    अक्टूबर में भी रचा था इतिहास 

    बता दें कि अक्टूबर में भी एयरपोर्ट ने एक इतिहास कायम किया था। तब भारतीय वायु सेना (IAF) का एक विमान सफलतापूर्वक दक्षिणी गेट पर लैंड किया था। एयरपोर्ट पर मल्टी रोल टेक्टिकल एयरलिफ्टर (IAF C-295) ने पहली दफा लैंडिंग की थी। 

    क्यों खास है ये एयरपोर्ट?

    • ये एयरपोर्ट इसलिए भी खास है क्योंकि मुंबई में मौजूद दूसरे हवाई अड्डों पर इससे कम दबाव होगा। 
    • नया एयरपोर्ट बनने से यात्रियों और कार्गों का बोझ कम होगा। इससे आना जाना भी आसान होगा।
    • इसी के साथ एयरपोर्ट के बनने से आर्थक विकास में तेजी आएगी। स्थानीय उद्योगों, व्यापार और रोजगार में काफी हलचल आएगी।

    कोरोना काल में हुई थी एयरपोर्ट निर्माण की शुरुआत

    नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के निर्माण की शुरुआत कोरोना माहामारी के दौरान अगस्त 2021 में हुई थी, जो अब 2025 में शुरू होगा।

    सोर्स - पीटीआई के इनपुट के साथ