नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक पल, पहले कमर्शियल विमान की हुई सफल लैंडिंग
Navi Mumbai airport नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज नया इतिहास बन गया। एयरपोर्ट पर आज पहले कमर्शियल विमान की लैंडिंग हुई। इसके लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। एयरपोर्ट पर इस विमान की लैंडिंग इस लिए भी खास है क्योंकि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अहम विमानन परियोजना मानी जा रही है। इससे रोजगार में भी वृद्धि होगी।

एजेंसी, नई दिल्ली। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर आज नया इतिहास रचा गया। दरअसल, एयरपोर्ट पर आज पहले कमर्शियल विमान की सफल लैंडिंग हुई, जिसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। विमान की आज दोपहर एयरपोर्ट के उत्तरी गेट साइट पर लैंडिंग हुई।
क्या है इसका उद्देश्य
एयरपोर्ट पर इस विमान की लैंडिंग इस लिए भी खास है, क्योंकि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अहम विमानन परियोजना मानी जा रही है। आज इस अवसर पर CIDCO और NMIAL के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अक्टूबर में भी रचा था इतिहास
बता दें कि अक्टूबर में भी एयरपोर्ट ने एक इतिहास कायम किया था। तब भारतीय वायु सेना (IAF) का एक विमान सफलतापूर्वक दक्षिणी गेट पर लैंड किया था। एयरपोर्ट पर मल्टी रोल टेक्टिकल एयरलिफ्टर (IAF C-295) ने पहली दफा लैंडिंग की थी।
क्यों खास है ये एयरपोर्ट?
- ये एयरपोर्ट इसलिए भी खास है क्योंकि मुंबई में मौजूद दूसरे हवाई अड्डों पर इससे कम दबाव होगा।
- नया एयरपोर्ट बनने से यात्रियों और कार्गों का बोझ कम होगा। इससे आना जाना भी आसान होगा।
- इसी के साथ एयरपोर्ट के बनने से आर्थक विकास में तेजी आएगी। स्थानीय उद्योगों, व्यापार और रोजगार में काफी हलचल आएगी।
VIDEO | First commercial aircraft lands at Navi Mumbai International Airport.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/NPPs3rXeR9
कोरोना काल में हुई थी एयरपोर्ट निर्माण की शुरुआत
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के निर्माण की शुरुआत कोरोना माहामारी के दौरान अगस्त 2021 में हुई थी, जो अब 2025 में शुरू होगा।
सोर्स - पीटीआई के इनपुट के साथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।