Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंडों से कूटा, कुल्हाड़ी से चीरा, फिर कटा सिर लेकर पहुंचे थाने; बाप-बेटे की हकीकत जान दंग रह गई पुलिस

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Thu, 02 Jan 2025 05:10 PM (IST)

    नासिक में एक दिल दहला देने वाली घटना में बाप और बेटे ने कुल्हाड़ी और हंसिए से वार कर अपने पड़ोसी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद मृतक का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गए। दोनों की इस हरकत से पुलिस भी दंग रह गई। इधर घटना से गुस्साए गांव वालों ने आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया। पढ़ें क्या है पूरा मामला।

    Hero Image
    बाप-बेटे कटा हुआ सिर लेकर खुद थाने सरेंडर करने पहुंचे। (File Image)

    पीटीआई, नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति और उसके बेटे ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी की हत्या कर दी और बाद में उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने चले गए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई के अनुसार घटना बुधवार सुबह डिंडोरी तालुका के नानाशी गांव में हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया, जिसकी उम्र की पुष्टि होनी बाकी है।

    कटा सिर और हथियार लेकर पहुंचे थाने 

    अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि सुरेश बोके (40) और उसके बेटे ने अपने पड़ोसी गुलाब रामचंद्र वाघमारे (35) की कुल्हाड़ी और दरांती से हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वे पीड़ित का सिर और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार लेकर नानाशी चौकी पुलिस चौकी पहुंचे।

    स्थानीय लोगों को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने आरोपी पिता-पुत्र के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और उनकी कार को आग लगा दी। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आस-पास के पुलिस थानों के कर्मियों के साथ-साथ राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को भी सुरक्षा कारणों से गांव में तैनात किया गया था।

    लंबे समय से चल रहा था विवाद

    उन्होंने कहा, 'प्रथम दृष्टया, हत्यारे और पीड़ित पड़ोसी थे और दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने 31 दिसंबर को एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अगले दिन, बोके और उसके बेटे ने अपनी (बोके) बेटी को भागने में मदद करने के संदेह में वाघमारे की हत्या कर दी।'

    पीड़ित की पत्नी मीनाबाई (34) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, बुधवार रात को पेठ पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) (हत्या), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351 (2) (3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने एजेंसी से कहा, 'जबकि बोके को गिरफ्तार कर लिया गया, उसके बेटे को हिरासत में लिया गया। दोनों को सुरक्षा कारणों से डिंडोरी पुलिस को सौंप दिया गया। उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है।'