Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nagpur Violence: रिहायशी इलाकों में घुसे और फेंकने लगे पत्थर, अचानक आई भीड़ ने मचाया उपद्रव; देखें वीडियो

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 18 Mar 2025 12:44 PM (IST)

    Nagpur Violence Video नागपुर में हिंसा का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में भड़की हिंसा दिखाई दे रही है। उपद्रवी कई घरों वाहनों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ और आगजनी करते देखे गए। अधिकारियों ने बताया कि शहर में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर में हिंसा भड़क उठी। पुलिस पर पथराव किया गया।

    Hero Image
    Nagpur Violence Video नागपुर में हिंसा का वीडियो आया सामने। (फोटो पीटीआई)

    एजेंसी, नागपुर। Nagpur Violence Video महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात हिंसक झड़प देखने को मिली। औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रहे विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसा इतनी फैल गई कि घरों और वाहनों में आगजनी तक हो गई। नागपुर के महाल में शुरू हुई हिंसा हंसपुरी तक फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज आया सामने

    अब इस हिंसा का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में वीएचपी और बजरंग दल के प्रदर्शन के हो रहे विरोध के दौरान भड़की हिंसा दिखाई दे रही है। उपद्रवियों ने रिहायशी इलाकों में घुसकर वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पत्थरबाजी की।

    महाल में कई घरों, वाहनों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर में हिंसा भड़क उठी। पुलिस पर पथराव किया गया।

    उपद्रवियों ने वाहनों को आग के हवाले किया

    उपद्रवियों ने सड़क पर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। भारी संख्या में एकत्र उपद्रवी पुलिस के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर फेंक रहे थे।

    पुलिस ने 50 से ज्यादा को किया गिरफ्तार

    पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है। उसने इस मामले में महाल और हंसपुरी क्षेत्र से 50 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है। इससे पहले नागपुर के महाल क्षेत्र में विहिप और बजरंग दल ने प्रदर्शन के दौरान एक प्रतीकात्मक कब्र बनाकर उसे खोदा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया।

    इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया। इसके बाद देर शाम को मुस्लिम समुदाय से जुड़े उपद्रवी सड़कों पर आ गए। उपद्रवियों का कहना है कि हिंदू संगठनों के प्रदर्शनकारियों द्वारा खोदी और जलाई गई प्रतीकात्मक कब्र के ऊपर हरे रंग का जो कपड़ा ओढ़ाया गया था, उस पर कुछ पवित्र कलमे लिखे हुए थे। जिसे जलाने से इस्लाम का अपमान हुआ है।

    इसे लेकर उन्होंने गणेशपेठ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। जब उपद्रवी सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ कर रहे थे, इस दौरान कुछ मस्जिदों से रमजान के पवित्र माह का हवाला देते हुए उनसे घर लौट जाने की अपील भी की जाती रही। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान केवल औरंगजेब का पुतला जलाया था।

    संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा

    स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब स्थिति नियंत्रण में है। शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण पुलिस और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को तैनात किया गया है। विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया है।